chief-minister-chiranjeevi-health-insurance-scheme-registration-will-also-be-done-in-bhilwara-churu-and-rajsamand-districts
chief-minister-chiranjeevi-health-insurance-scheme-registration-will-also-be-done-in-bhilwara-churu-and-rajsamand-districts

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना: भीलवाडा, चूरू और राजसमंद जिलों में भी होगा पंजीकरण

जयपुर, 22 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश में 1 मई 2021 से लागू होने जा रही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत अब भीलवाडा, चूरू एवं राजसमंद जिलों में भी योजना के अंतर्गत आमजन अपना पंजीकरण करा पाएंगे। इन तीनों जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण पंजीयन का काम नही हो रहा था जिसे अब भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त सहमति के बाद किया जा सकेगा। 30 अप्रेल तक योजना में रजिस्ट्रेशन कराने वाले परिवारों को 1 मई 2021 से योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा जिसमे रजिस्ट्रेशन कराने वाले प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर मिल पायेगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी अरुणा राजोरिया ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी ई-मित्र अथवा स्वयं अपनी एसएसओ आईडी से ऑनलाइन भी आवेदन कर सकता है। संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी काना राम ने बताया कि जिनका जनआधार नही बना हुआ है, उसे पहले अपना जनआधार कार्ड बनाने के लिए आवेदन करना होगा। ये एकदम निःशुल्क है। जनआधार कार्ड के लिए आवेदन करने के साथ ही जनआधार रसीद या नम्बर मिलता है जिसे दर्ज कर चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in