chetak-mounted-statue-of-maharana-pratap-left-from-jaipur-to-enhance-the-glory-of-ayodhya
chetak-mounted-statue-of-maharana-pratap-left-from-jaipur-to-enhance-the-glory-of-ayodhya

अयोध्या की शान बढ़ाने महाराणा प्रताप की चेतक आरूढ़ प्रतिमा जयपुर से रवाना

जयपुर, 13 जून (हि.स.)। मातृभूमि की रक्षा और स्वाभिमान के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर साहसी व शौर्य के प्रतीक महाराणा प्रताप की विशाल, आकर्षक प्रतिमा, उनकी जयंती के अवसर पर रविवार को जयपुर से अयोध्या में स्थापित होने के लिए रविवार को पुष्पवर्षा के बीच रवाना की गई। जयपुर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां, आरएसएस के प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेंद्र, राजसमंद सांसद दीया कुमारी, बाल संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी सहित कई प्रमुख सामाजिक हस्तियों ने प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर महाराणा प्रताप की पूजा-अर्चना की। इसके बाद सज्जित वाहन से प्रतिमा अयोध्या के लिए रवाना की गई। प्रसिद्ध धार्मिक नगरी अयोध्या के सरयू तट पर स्थापित होने के बाद इस प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। प्रतिमा का निर्माण अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद द्वारा करवाया गया है। प्रतिमा के मूर्तिकार महावीर भारती ने बताया कि यह प्रतिमा महाराणा प्रताप की कदकाठी के अनुसार बनाई गई है, जिसमें उनका तेज, रौबीला चेहरा, चौड़ा सीना, मजबूत बाजू, योद्धा की पोशाक सहित चेतक को बहुत फुर्तीला दिखाया गया है। पूरे कवच सहित युद्ध के लिए तैयार लॉस्ट वैक्स प्रोसेस से बनी प्रतिमा का वजन 1500 किग्रा व इसकी ऊंचाई 12 फीट है। इसे बनाने में लगभग 6 माह लगे है। मेटेलिक कलर के साथ पूरी प्रतिमा लेमिनेशन की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in