अपना अडिय़ल रवैया छोड़कर किसानों के हितों के प्रति सकारात्मक हो केंद्र सरकार : इंटक नेता

central-government-should-be-positive-towards-the-interests-of-farmers-leaving-their-stubborn-attitude-intuc-leader
central-government-should-be-positive-towards-the-interests-of-farmers-leaving-their-stubborn-attitude-intuc-leader

बीकानेर, 08 फरवरी (हि.स.)। तीन कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर आंदोलनरत संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर स्थानीय जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने सोमवार को सातवें दिन भी धरना जारी रहा। इंटक नेता हेमंत किराडू ने धरनार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार किसानों पर जबरदस्ती थोपे गए तीनों किसान विरोधी कृषि कानूनों पर सरकार को अपना अडिय़ल रवैया छोड़कर किसानों के हितों के प्रति सकारात्मक सोचना चाहिए। समता सैनिक दल के प्रदेशाध्यक्ष पूनम चंद गोयल ने कहा कि भारत के अन्नदाताओं खातिर तीनों बिल वापस लेकर सरकार को पूरे देश में अच्छा मैसेज देने का काम करना चाहिए। किसान नेता वीर बहादुर उदयरामसर ने कहा कि किसान भारत देश की रीढ़ की हड्डी है। जब हमारे देश का अन्नदाता ही खुशहाल नहीं है तब तक देश भी खुशहाल नहीं बन सकता। हमारे देश के मुखिया को किसान हितों को ध्यान में रखते हुए इन किसान विरोधी बिलों पर विचार करना चाहिए। उधर कांग्रेस बीकानेर के पार्षदों ने संयुक्त रूप से धरना स्थल पर पहुंचकर संयुक्त किसान मोर्चा को समर्थन व्यक्त किया। वहीं राजीव गांधी सेवा केंद्र ग्राम पंचायत सुरक्षा गार्ड संगठन के पदाधिकारीयों ने भी समर्थकों सहित धरना स्थल पर शिरकत की। धरना स्थल पर एडवोकेट वीरबहादुर उदयरामसर, एड लालचंद जनागल, मनीष जयपाल, अब्दुल रहमान कोहरी, पवन हाटीला, पुनीत ढाल सहित अनेक उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in