camper-trampled-the-people-gathered-on-the-road-to-save-the-injured-in-the-accident-two-died
camper-trampled-the-people-gathered-on-the-road-to-save-the-injured-in-the-accident-two-died

हादसे में घायलों को बचाने सडक़ पर जमा लोगों को कैम्पर ने रौंदा, दो की मौत

नागौर, 20 जून (हि.स.)। डीडवाना क्षेत्र के लालासरी गांव में एक सडक़ हादसे में घायलों को बचाने पहुंचे लोगों में पीछे से आ रही कैम्पर घुस गई और उन्हें रौंद दिया। शनिवार देर रात्रि हुए इस भीषण हादसे में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं चार जने गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमे से एक पुरुष की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर किया गया है और एक महिला और दो बच्चों का राजकीय बांगड़ अस्पताल डीडवाना में उपचार चल रहा है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची मौलासर थाना पुलिस ने दोनों शव को राजकीय बांगड़ अस्पताल डीडवाना की मोर्चरी में रखवाया है। हादसे के बाद पिकअप व कैम्पर चालक वाहनों को वहीं छोड़ मौके से भाग गए थे। पुलिस ने पिकअप वाहन व कैम्पर वाहन को जब्त कर थाने में खड़ा करवा दिया है। पुलिस के अनुसार लालासरी गांव में हाईवे पर एक ऊंट गाड़ी को पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी और भाग गया। हादसे की आवाज सुनकर आस-पास ही रहने वाले महिला-पुरुष ऊंट गाड़ी में सवार घायलों को बचाने हाईवे की तरफ दौड़े और रेस्क्यू शुरू किया। वो घायलों को बचाकर सडक़ से साइड में लाते, उससे पहले ही पीछे से आ रहे एक कैम्पर वाहन ने रेस्क्यू में लगी हुई महिला-पुरुषो की भीड़ को रौंद दिया। हादसे में ऊंट गाड़ी सवार बुधाराम मेघवाल पुत्र गणपतराम (60) निवासी सुजानपुरा सीकर व भीड़ में शामिल भागीरथ पुत्र रतनाराम प्रजापत (48) निवासी लालासरी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, नंदलाल पुत्र बागाराम जाट (50) निवासी लालासरी, गीता देवी पत्नी जाफररराम बनबागरिया (40) निवासी लालासरी, रतनी पुत्री जाफरराम बनबागरिया (12) निवासी लालासरी व महेंद्र पुत्र जाफरराम बनबागरिया (7) निवासी लालासरी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को राजकीय बांगड़ अस्पताल डीडवाना पहुंचाया। यहां नंदलाल पुत्र बागाराम जाट (50) निवासी लालासरी की हालत गंभीर होने के चलते उसे जयपुर रेफर कर दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in