campaigning-for-election-in-90-bodies-of-twenty-districts-of-rajasthan-voting-on-28
campaigning-for-election-in-90-bodies-of-twenty-districts-of-rajasthan-voting-on-28

राजस्थान के बीस जिलों के 90 निकायों में चुनाव के लिए प्रचार थमा, 28 को मतदान

जयपुर, 26 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश के 20 जिलों के 90 निकायों के लिए 28 जनवरी को होने वाले निकाय चुनाव के लिए मंगलवार शाम 5 बजे प्रचार थम गया। अब मतदान के एक दिन पहले तक उम्मीदवार अपने-अपने इलाकों में मतदाताओं की देहरी ढोक अपने लिए मत व समर्थन की अपील कर सकेंगे। इस दौरान भी उन्हें लवाजमा साथ रखने की मनाही होगी। प्रक्रिया के तहत 28 जनवरी को मतदान और 31 जनवरी को मतगणना होगी। राजस्थान के 20 जिलों की 90 नगर निकायों में चुनाव करवाए जा रहे हैं। इनमें एक नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिका हैं। यहां सदस्य के लिए 28 जनवरी को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। 31 जनवरी को मतगणना की जाएगी। अध्यक्ष पद के लिए 7 फरवरी को मतदान होगा। इसके तुरंत बाद मतगणना की जाएगी। वहीं, 8 फरवरी को उपाध्यक्ष का चुनाव होगा। निकायों में होने वाले मतदान में 29 लाख 51 हजार 835 मतदाता वोट डालेंगे। इसमें 15 लाख 11 हजार 208 पुरुष, 14 लाख 40 हजार 565 महिला और 62 अन्य हैं। इस दौरान कुल 3035 वार्डों के लिए 5253 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। इसमें ईवीएम मशीन का इस्तेमाल होगा। चुनाव अजमेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, भीलवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौडग़ढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर जिले के निकायों के लिए करवाए जा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in