by-elections-more-than-900-elderly-and-differently-abled-voters-will-be-able-to-vote-through-postal-ballot
by-elections-more-than-900-elderly-and-differently-abled-voters-will-be-able-to-vote-through-postal-ballot

उपचुनाव : 900 से ज्यादा बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता पोस्टल बैलेट से कर सकेंगे मतदान

जयपुर, 07 अप्रैल (हि. स.)। निर्वाचन विभाग द्वारा शत-प्रतिशत मतदान को बढ़ावा देने के प्रयास रंग ला रहे हैं। सहाड़ा, सुजानगढ़ और राजसमंद विधानसभा के लिए होने वाले उप चुनाव में 918 ऐसे मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करने की सहमति दी है, जिनकी उम्र 80 वर्ष से ज्यादा है या दिव्यांग हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग और निर्वाचन विभाग के प्रयास रहते हैं कि कोई मतदाता ना छूटे। इसके लिए विभिन्न स्तर पर प्रयास किए जाते रहे हैं। 80 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग और 40 फीसदी से ज्यादा दिव्यांगता वाले मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाना चुनौतीपूर्ण कार्य है। इसके लिए प्रदेश में पहली बार विधानसभा उप चुनाव में पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराई गई। उन्होंने बताया कि तीनों विधानसभाओं में कुल 29180 मतदाता 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग हैं। इनमें से 918 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए सहमति दी है। गुप्ता ने बताया कि 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग और 40 फीसदी से ज्यादा दिव्यांगता वाले मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट के वितरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सुजानगढ़ और सहाड़ा में 7 से 10 अप्रैल तक पोस्टल बैलेट का वितरण किया जा रहा है, जबकि राजसमंद में 10 से 12 अप्रैल तक वितरण किया जाएगा। पोस्टल बैलेट उन्हीं मतदाताओं को उपलब्ध कराया जाएगा, जिन्होंने इस बारे में पूर्व में सहमति दी है। सहमति नहीं देने वाले मतदाताओं को मतदान केंद्र पर आकर ही वोट डालना होगा। सहमति देने के बाद बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता मतदान केंद्र पर आकर मतदान नहीं कर सकेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों में वोटर स्लिप (मतदाता पर्ची) का घर-घर जाकर वितरण 5 अप्रैल से प्रारंभ कर दिया गया है, जो 10 अप्रैल तक चलेगा। उन्होंने बताया कि वोटर स्लिप के साथ मतदाताओं को मतदाता मार्गदर्शिका भी उपलब्ध कराई जा रही है, जिसमें मतदान से जुड़ी सभी जानकारियां दी गई हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in