budget-disappointing-for-state-employees-gajendra-singh-rathore
budget-disappointing-for-state-employees-gajendra-singh-rathore

राज्य कर्मचारीयों के लिए बजट निराशाजनक:गजेंद्र सिंह राठौड़

जयपुर, 24 फरवरी(हि.स.)। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पेश किया गया प्रदेश बजट प्रदेश को कर्मचारियों के लिए निराशाजनक बताया है। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कर्मचारियों को उम्मीद थी कि वर्ष 2021 के बजट में 30 अक्टूबर 2017 के वेतन कटौती के आदेश को निरस्त करने और सामंत कमेटी की रिपोर्ट को प्रकाशित करने की घोषणा की जाएगी साथ ही चयनित वेतनमान का परिलाभ 9, 18 व 27 वर्ष के स्थान पर 8,16,24 व 32 वर्ष पर देने के उच्च स्तरीय मंत्री समूह की सिफारिश को लागू किया जाएगा। लेकिन कर्मचारी हित में मुख्यमंत्री ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की । ओर ना संविदा के कर्मचारियों के मानदेय में बढ़ोतरी की। इससे कर्मचारियों में काफी निराशा है। राठौड़ ने एक अन्य बयान में सीजीएचएस की तर्ज पर राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (आरजीएचएस) लागू करने की बजट घोषणा का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इससे राज्य के सरकारी, अर्द्ध सरकारी निकाय, बोर्ड तथा निगम आदि के कर्मचारी, अधिकारियों और पेंशनरों को कैशलेस एवं बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इसके अलावा कोरोना के अंतर्गत कर्मचारियों के डेफर किए गए वेतन को रिलीज करने की घोषणा का भी राठौड़ ने स्वागत किया है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in