बजट 2021-22: विद्यालयों में लगेंगे स्मार्ट टीवी एवं सेटटॉप बॉक्स, विश्वविद्यालयों की लाईब्रेरी में फ्री वाईफाई

budget-2021-22-schools-will-have-smart-tv-and-set-top-boxes-free-wifi-in-universities-library
budget-2021-22-schools-will-have-smart-tv-and-set-top-boxes-free-wifi-in-universities-library

जयपुर, 24 फरवरी(हि.स.)। प्रदेश में कोरोना के कारण उत्पन्न परिस्थितियों में डिजिटल शिक्षा एवं ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से शिक्षा का महत्व को देखते हुए समस्त राजकीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में स्मार्ट टीवी एवं सेटटॉप बॉक्स उपलब्ध करवाये जायेंगे। वहीं प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों की लाईब्रेरी में फ्री वाई फाई की सुविधा उपलब्ध करवायी जायेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को बजट 2021-22 के तहत ये घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अंग्रेजी माध्यम के राजकीय विद्यालयों की लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए, 5 हजार से अधिक आबादी वाले समस्त गांवों एवं कस्बों में अगले 2 वर्षों में अंग्रेजी माध्यम के लगभग एक हजार 200 महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय प्रारंभ किये जायेंगे। साथ ही, अभिनव पहल के रूप में जिला मुख्यालयों पर स्थित 33 अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं का संचालन किया जायेगा। बजट घोषणाओं के अनुसार कृषि संकाय की मांग एवं विद्यार्थियों को कृषि, उद्यानिकी एवं कृषि-वानिकी के क्षेत्र में अध्ययन के विकल्प प्रदान करने के लिए विज्ञान संकाय वाले 600 राजकीय विद्यालयों में कृषि संकाय खोले जायेंगे। राजकीय विद्यालयों में चरणबद्ध रूप से बुनियादी सुविधायें विकसित करने हेतु 3 हजार 500 से अधिक क्लास रुम, लेबोरेटरीज, पुस्तकालय, आर्ट एवं क्राफ्ट, कम्प्यूटर रूम आदि का निर्माण, 5 नवीन भवनों का निर्माण एवं 70 विद्यालयों में वृह्द् मरम्मत इत्यादि कार्य करवाये जायेंगे। वहीं प्रदेश में 50 राजकीय विद्यालय खोले जायेंगे एवं सौ राजकीय विद्यालयों को क्रमोन्रत किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी की 50वीं जयंती के अवसर पर राजस्थान में शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ का गठन किया था। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में महात्मा गांधी के सिद्धान्त, आदर्श और दर्शन की पहले से ज्यादा आवश्यकता महसूस हो रही है। इसलिए शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ को अपग्रेड कर 'शांति एवं अहिंसा निदेशालय' के स्थापना की जाएगी। 200 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अतिरिक्त संकाय एवं 300 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अतिरिक्त विषय आवश्यकतानुसार खोले जायेंगे। छात्र-छात्राओं के शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास हेतु समस्त सरकारी विद्यालयों में शनिवार को नो बैग डे रहेगा और कोई अध्यापन कार्य नहीं होगा। तीन वर्षों में 66 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों की स्थापना की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in