bsf-director-general-rakesh-asthana-inaugurated-the-firing-range
bsf-director-general-rakesh-asthana-inaugurated-the-firing-range

बीएसएफ के महानिदेशक राकेश अस्थाना ने किया फायरिंग रैंज का उद्घाटन

बीकानेर, 22 फरवरी (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक राकेश अस्थाना सोमवार को बीकानेर पहुंचे और सीमा सुरक्षा का जायजा लिया। साथ ही सैक्टर मुख्यालय बीकानेर में नवनिर्मित फायरिंग रैंज का उद्घाटन किया। दौरे के दौरान उनके साथ बीएसएफ वाईव्स वेलफेयर एसोसिएशन (बावा) की अध्यक्ष अनु अस्थाना भी मौजूद रहीं। उन्होंने सीमा प्रहरियों के परिवारों को संबंधित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। उल्लेखनीय है कि बावा, बीएसएफ परिवार के कल्याण के लिए बनाया गया कल्याणकारी संस्थान है, जो सीमा प्रहरियों के कल्याण के लिए कार्यक्रम चलाती है। इस अवसर पर अनु ने अग्रिम सीमा चौकी में बीएसएफ की महिला प्रहरियों के लिए नवनिर्मित बैरक का उद्घाटन किया एवं बीकानेर परिसर में सीमा प्रहरी परिवारों से बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाया। साथ ही सीमा प्रहरियों के कल्याण के लिए बावा संगनी शॉप का भी उद्घाटन किया। जिसमें बीएसएफ के कार्मिकों के परिवारजनों द्वारा बनाए गए उत्पादों/सामानों का विक्रय किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in