bsf-convocation-parade-held
bsf-convocation-parade-held

बीएसएफ दीक्षान्त परेड समारोह आयोजित

जोधपुर, 12 जून (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल के सहायक प्रशिक्षण केंद्र में शनिवार को सुबह नवारक्षकों (ट्रेडमैन) के बैच संख्या 238 का दीक्षान्त परेड समारोह आयोजित किया गया। इसमें बीएसएफ के 52 नवारक्षकों ने भारतीय संविधान के प्रति कत्र्तव्यनिष्ठ होकर देश की एकता एवं अखंडता को कायम रखने की शपथ ली। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि सीमा सुरक्षा बल सीमान्त मुख्यालय के उप महानिरीक्षक बीएल मीना थे। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया एवं सलामी ली। मुख्य अतिथि ने नवारक्षकों को संबोधित करते हुए ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक कर्तव्य पालन करने का आह्वान किया। साथ ही नवारक्षकों को देश में बढ़ते नक्सलवाद एवं आतंकवाद से लडऩे के लिए तैयार रहने को कहा। उन्होंने मानव मूल्यों को महत्व देते हुए कत्र्तव्य परायणता की शिक्षा दी। उन्होंने परेड के लिए सहायक प्रशिक्षण केन्द्र की ट्रेनिंग टीम को बधाई दी और सभी नवारक्षकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ प्रर्दशन करने पर नवारक्षक जलवाहक नरेन्द्र सिंह को ओवर ऑल प्रथम, प्रदीप स्वामी ओवर ऑल द्वितीय, जितेन्द्र कुमार को बेस्ट ड्रिल, रतीराम को बेस्ट फायरिंग व प्रभाकरन सी को बेस्ट एंडुरेंस के लिए पुरस्कृत किया। स्थान पर रहें। सहायक प्रशिक्षण केन्द्र जोधपुर के महानिरीक्षक मदन सिंह राठौड़ के सान्निध्य में उन्होंने मुख्य प्रशिक्षक कमाण्डेन्ट योगेंन्द्र सिंह राठौड़ से मार्गदर्शन प्राप्त कर 44 सप्ताह का कठिन प्रशिक्षण प्राप्त किया। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in