brahma-kumaris-additional-chief-administrator-ishu-dadi-dies
brahma-kumaris-additional-chief-administrator-ishu-dadi-dies

ब्रह्माकुमारीज की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका ईशु दादी का निधन

सिरोही, 07 मई (हि.स.)। ब्रह्माकुमारीज संस्थान के संस्थापक सदस्यों में से एक व संस्थान की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी ईशु दादी का गुरुवार रात्रि अहमदाबाद के एक निजी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान निधन हो गया। 93 वर्षीय दादी के निधन से संस्थान के अनुयायियों में शोक की लहर छा गई। उनके पार्थिव शरीर को शुक्रवार को संस्थान के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय शांतिवन लाया गया। यहां से सरकार की गाइडलाइन के अनुसार आमथला स्थित मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया गया। ब्रह्माकुमारी संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय ने बताया कि एक मई 1928 में हैदराबाद सिंध में जन्म राजयोगिनी पूर्णशांता दादी 7 साल की उम्र में ही माता-पिता के साथ संस्थान के सम्पर्क में आई। संस्थान के साकार संस्थापक ब्रह्मा बाबा ने उन्हें वित्तीय कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी थी। शुक्रवार को ब्रह्माकुमारी संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, मेडिकल प्रभाग के सचिव बीके डॉ. बनारसीलाल शाह, शांतिवन प्रबंधक बीके भूपाल, राजयोगिनी बीके उषा, बीकेसविता आदि ने उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in