bomb-dropped-by-army-helicopter-villagers-and-police-find-it-in-24-hours
bomb-dropped-by-army-helicopter-villagers-and-police-find-it-in-24-hours

सेना के हेलिकॉप्टर से गिरा बम, ग्रामीणों और पुलिस ने 24 घंटे में ढूंढ निकाला

अपडेट.... जैसलमेर / जोधपुर,10 अप्रैल (हि.स.)। जैसलमेर जिले की पोकरण फायरिंग रेंज में अभ्यास के लिए जा रहे हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर से भणियाणा क्षेत्र में नीचे गिरे रॉकेटनुमा बम को पुलिस और ग्रामीणों ने शनिवार को 24 घंटे में ढूंढ निकाला। पोकरण फायरिंग रेंज में अपनी नियमित फायरिंग एक्सरसाइज के लिए शुक्रवार को जा रहे देश में ही विकसित एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर के उड़ान के दौरान बीच रास्ते में बम नीचे गिर गया था। इसके बाद एयरफोर्स ने पुलिस व क्षेत्र के सरपंचों की मदद से पूरे क्षेत्र में व्यापक खोज अभियान चला रखा था। रेगिस्तानी क्षेत्र होने के कारण बम के हेलिकॉप्टर से गिरने के बाद भी विस्फोट नहीं हुआ था। ऐसे में किसी के छू लेने के बाद विस्फोट की आशंका बनी हुई थी। इस बम के भणियाणा क्षेत्र के रातडिय़ा, बारठ का गांव, झलामरिया, कलाऊ, इंद्रा नगर व मेडवा गांव के आसपास नीचे गिरने की संभावना थी। ऐसे में बम नीचे गिरने का पता चलते ही एयरफोर्स के अधिकारी तुरंत क्षेत्र में सक्रिय हो गए। उन्होंने सबसे पहले पुलिस के माध्यम से इन गांवों के सरपंचों की मदद मांगी थी। सरपंचों से कहा गया था कि वे अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को इस बारे में जानकारी दे कि वे हरे रंग की एक बमनुमा वस्तु को देखते ही पुलिस को सूचित करें। कोई भी व्यक्ति इसके हाथ नहीं लगाए। हाथ लगाने से इसमें विस्फोट की आशंका है। करीब एक फीट से भी ज्यादा लंबी रॉकेट नुमा वस्तु में विस्फोटक है। इसे देखते इसके साथ छेड़छाड़ न करे। विशेष रूप से बच्चों को भी इस संबंध में जानकारी दे। एयरफोर्स के मदद मांगने के तुरंत बाद क्षेत्र के सभी सरपंच व ग्रामीण भी मदद में जुट गए थे। शुक्रवार शाम को अंधेरा होने पर सघन खोज अभियान रोक दिया गया था। शनिवार को फिर उजाला होने पर उसकी तलाश शुरू हुई थी। करीब 24 घंटे बाद हेलिकॉप्टर से गिरा बम इस्लाम नगर के एक खेत में पड़ा मिला। खेत मालिक ने सरपंच उम्मेद खान को सूचना दी। सरपंच ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद एयर फोर्स की टीम के मौके पर पहुंची और बेहद सावधानी के साथ बम को अपने कब्जे में लिया। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in