bjp-workers-should-protect-the-society-from-the-wrath-of-corona---ghost
bjp-workers-should-protect-the-society-from-the-wrath-of-corona---ghost

कोरोना के प्रकोप से समाज को सुरक्षित रखें भाजपा कार्यकर्ता - भूतड़ा

अजमेर, 11 अप्रैल(हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात की वर्चुअल मीटिंग आयोजित हुई जिसमें भाजपा के स्थापना दिवस से शुरू हुए समर्पण निधि संग्रह अभियान, डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती व आगामी कार्यक्रमों को लेकर जिला पदाधिकारी,मण्डल अध्यक्ष व अन्य वरिष्ठजनों की वर्चुवल मीटिंग को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक व भाजपा अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप से समाज को सुरक्षित रखने में अपनी अहम भूमिका अदा करे। भूतड़ा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार राजस्थान को अन्य राज्यों की अपेक्षा अधिक वैक्सीन उपलब्ध करा रही है राज्य सरकार वेकीशन का पूरा उपयोग करने की बजाय केवल केंद्र सरकार पर दोषारोपण कर इतिश्री कर रही है जबकि उनकी कार्यशैली से 9 टीके बर्बाद हो गये जो चिंताजनक है व सरकार की कार्यशैली पर प्रश्नवाचक है। अतः हमें आमजन को वास्तविकता बताते हुए टीके के लिए पेरित भी करे साथ ही दो गज की दूरी, मास्क,सेन्ट्राइज व बार-बार हाथ धोने पर भी जाग्रत करे। भूतड़ा ने डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती को उत्साह पूर्वक मनाने व समर्पण निधि अभियान को बूथ तक मनाने की योजना पर विस्तार से वर्चुअल मीटिंग में कार्यकर्ताओं से चर्चा कर योजना बनाई। जिलामहामंत्री पवन जैन ने बताया कि 9 से 12 तक मण्डल में समर्पण कार्यक्रम,13 से 15 अप्रेल बूथ समर्पण निधि की तैयारी,16 से 20 बुथ पर समर्पण निधि संग्रह व 23 से 27 तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। समर्पण निधि जिला सयोंजक महेन्द्र सिंह मझेवला ने बताया कि जिले के सभी 31 मंडलों पर संयोजक व सह सयोजक बनाकर कार्य शुरू कर दिया है सभी मंडलो में निधि कूपन भी भिजवा दिए गए। अनुसूचित जाति मोर्चे के जिलाध्यक्ष चेतन गोयर ने कहा कि डॉ.अम्बेडकर साहब की जयंती पर सभी समाजों को साथ मे लेकर सभी विधानसभा में तीन दिवसीय कार्यक्रम की रचना की है जिसमे 13 अप्रैल को स्वच्छता अभियान,14 अप्रैल को श्रदांजलि कार्यक्रम व 15 अप्रैल को विधानसभा अनुसार गोष्ठी की जायेगी। मीडिया प्रभारी मोहित जैन ने बताया कि मण्डल अध्यक्षजनों ने अभी तक के कार्यो की जानकारी देते हुए आगामी कार्यक्रमों की योजना बताते हुए सुझाव भी दिए। बैठक को जिला महामन्त्री जीतमल प्रजापत, रायचन्द बागड़ी, वीरेंद्र सिंह कानावत व राजेन्द्र महावर ने भी सम्बोधित किया। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in