bjp-will-set-a-blueprint-for-winning-the-by-election-in-the-presence-of-the-national-president-in-the-state-working-committee
bjp-will-set-a-blueprint-for-winning-the-by-election-in-the-presence-of-the-national-president-in-the-state-working-committee

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति में राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में बनेगा उपचुनाव जीतने का खाका

जयपुर, 01 मार्च (हि. स.)। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक मंगलवार को बिड़ला ऑडिटोरियम में होगी। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। कार्यसमिति का मुख्य मकसद राजस्थान में चार विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में जीत हासिल करने का है। कार्यसमिति की बैठक को लेकर प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह जयपुर पहुंचे तथा प्रदेश कार्यालय में संगठनात्मक बैठक लेकर पदाधिकारियों में जिम्मेदारी बांटी। स्टेच्यू सर्किल स्थित बिड़ला ऑडिटोरियम में होने वाली कार्यसमिति की बैठक के लिए भाजपा ने व्यापक स्तर पर तैयारियां की है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। उनके जयपुर आगमन पर भाजपा द्वारा जगह-जगह स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के जयपुर प्रवास कार्यक्रम से पूर्व भाजपा प्रदेश कार्यालय में सोमवार को प्रदेश पदाधिकारियों, जिला प्रभारियों, जिलाध्यक्षों एवं मोर्चा प्रदेशाध्यक्षों की बैठक हुई। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रवास कार्यक्रम को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश से राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्य, प्रदेश कोर कमेटी, प्रदेश अनुशासन समिति, प्रदेश पदाधिकारी व कार्यसमिति सदस्य (स्थायी एवं विशेष आमंत्रित सदस्य), जिला प्रभारी व जिलाध्यक्ष, मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री, लोकसभा व राज्यसभा सांसद, विधायक, महापौर एवं जिला प्रमुख उपस्थित रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in