bjp-will-organize-intellectual-conference-in-all-states-to-make-public-welfare-budget-of-modi-government
bjp-will-organize-intellectual-conference-in-all-states-to-make-public-welfare-budget-of-modi-government

मोदी सरकार के जनकल्याणकारी बजट को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा सभी राज्यों में करेगी बुद्धिजीवी सम्मेलन

जयपुर, 03 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाजपा की राष्ट्रीय बैठक को सम्बोधित किया। बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने आगामी कार्यक्रमों की प्रस्तावना प्रस्तुत की और राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव ने देश के अच्छे बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव रखा। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी, राज्यों के प्रभारी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां सहित सभी प्रदेशों के प्रदेशाध्यक्ष एवं संगठन मंत्री उपस्थित रहे। आज की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित राष्ट्रीय बैठक में केंद्रीय बजट 2021 को सर्वस्पर्शी, सर्व समावेशी एवं संकल्पवान बजट के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। केंद्र की मोदी सरकार के जनकल्याणकारी बजट को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश की सभी राजधानियों में केन्द्रीय मंत्री व राष्ट्रीय पदाधिकारियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस 6 व 7 फरवरी को आयोजित होंगी। प्रेसवार्ता से पहले उसी दिन बुद्धिजीवी सम्मलेन एवं व्यावसायिक क्षेत्र के संस्थानों के साथ बजट के बिन्दुओं पर चर्चा की जायेगी। भाजपा के सभी सांसद अपने-अपने क्षेत्रों में 6 व 7 फरवरी और 13 व 14 फरवरी को बजट घोषणाओं को लेकर प्रचार-प्रसार करेंगे। सभी प्रदेशों में 13 व 14 फरवरी को सभी जिला केन्द्रों पर बुद्धिजीवी एवं पत्रकार वार्ता का आयोजन किया जायेगा। राष्ट्रीय, प्रदेश और जिलों के पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनकल्याणकारी बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिनन्दन करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in