bjp-will-have-a-landslide-victory-in-all-the-three-seats-in-the-by-elections-union-minister-of-state-for-agriculture
bjp-will-have-a-landslide-victory-in-all-the-three-seats-in-the-by-elections-union-minister-of-state-for-agriculture

उपचुनाव में तीनों सीटों पर भाजपा की शानदार जीत होगी: केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री

जयपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी शनिवार को राजस्थान में चल रहे विधानसभा उपचुनाव प्रचार को लेकर सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। चौधरी ने सुजानगढ़ में श्रीदुंकर जसनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर देश-प्रदेश में खुशहाली और समृद्धि की कामना की तथा चुनाव प्रचार का आगाज किया। इस अवसर पर उन्होंने सुजानगढ़ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार खेमाराम मेघवाल के समर्थन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर 17 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजन के साथ पत्रकारों से भी संवाद किया। इस अवसर पर चूरू के पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां, पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप, नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई, बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल सहित कई भाजपा नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। चुनावी सभाओं को सम्बोधित करते हुए कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि आमजन और सभी कार्यकर्ता कुशासन का प्रमाण बन चुकी प्रदेश की कांग्रेस सरकार को इस उपचुनाव में करारा सबक सिखाने के लिए तैयार है। यह उपचुनाव मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों और कुशासन का जवाब देने का है। साथ ही अवसर है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों पर मुहर लगाने का। प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए कैलाश चौधरी ने कहा कि राज्य में अपराधियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है, उसके बावजूद भी गहलोत सरकार और पुलिस चैन की नींद सो रही है। कुछ महीनों पूर्व करौली में मंदिर के पुजारी को जिंदा जला दिया गया था। अब दौसा जिले के महुआ में पुजारी शंभूलाल की भूमाफियाओं के कारण मृत्यु हो गई एवं सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर में पुजारी रघुनंदन शर्मा को गोली मार दी गई। केंद्रीय मंत्री ने विश्वास जताया कि राज्य की तीन विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में तीनों सीटों पर उपचुनाव में जनता कांग्रेस को करारा जवाब देते हुए भाजपा को शानदार जीत का आशीर्वाद देगी। सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश को गर्त में धकेला, किसानों और युवाओं से वादाखिलाफी कर उनको हमेशा धोखा दिया, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लूट और झूठ का खेल बंद करवाकर भारत का दुनियाभर में स्वाभिमान बढ़ाया। केंद्र सरकार की लोकप्रिय योजनाओं को प्रदेश में लागू नहीं कर रही है गहलोत सरकार: चौधरी कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना को प्रदेश में समय पर लागू नहीं किया गया। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, जिसमें आमजन कोरोना काल में इस योजना से वंचित रहे। साथ ही गौरव पथ, जल स्वावलंबन योजना वृद्धावस्था जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं को रोक दिया गया। मोदी सरकार ने आर्थिक पिछड़े लोगों को आरक्षण देने की ऐतिहासिक पहल की जो राज्य सरकार ने इस वर्ग के अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र बनाने में भी रोड़े अटका रही है। कैलाश चौधरी ने देशभर में पांच राज्यों के होने वाले चुनाव पर चर्चा करते हुए बताया कि असम में हम पुन: सरकार बनाएंगे। पश्चिम बंगाल में 10 साल से सत्तारूढ़ पार्टी ममता बनर्जी के कुशासन के कारण भाजपा सरकार बनेगी। तमिलनाडु एवं पांडिचेरी में एनडीए की सरकार बनेगी। केरल में भी भाजपा सफलता प्राप्त करने की ओर अग्रसर है। हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in