bjp-state-president-pooni-discussed-many-issues-with-the-national-president-in-delhi
bjp-state-president-pooni-discussed-many-issues-with-the-national-president-in-delhi

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनियां ने दिल्ली में की राष्ट्रीय अध्यक्ष से कई मुद्दों पर चर्चा

जयपुर, 27 फरवरी (हि.स.)। राजस्थान भाजपा में चल रही गुटबाजी और आपसी खींचतान के बीच भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने शनिवार को दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान राजस्थान में चार विधानसभा सीटों पर प्रस्तावित उपचुनावों के साथ 02 मार्च को जयपुर के बिड़ला स्टेडियम में आयोजित कार्यसमिति की बैठक के एजेण्डा को लेकर विचार-विमर्श किया गया। माना जा रहा है कि पूनियां ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात में राजस्थान के सियासी घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी। नड्डा का दो मार्च को जयपुर दौरा है। ऐसे में उनके दौरे को लेकर भी पूनियां ने नड्डा से चर्चा की। साथ ही चार सीटों पर होने वाले उप चुनाव के संबंध में भी दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की 8 मार्च को भरतपुर से धार्मिक यात्रा को लेकर भी राजनीतिक गलियारों में चर्चा है। प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने पिछले दिनों जयपुर में कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लिया था। इसके बाद उन्होंने वसुंधरा राजे खेमे के कुछ विधायकों और पूर्व विधायकों से एमएनआईटी में भी मुलाकात की थी। इसे लेकर भी नड्डा तक फीडबैक गया था। इस पर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई है। कुछ दिन पहले ही दिल्ली में राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में दोनों नेता मिले थे। इसके बाद प्रभारी अरुण सिंह ने भी राजस्थान भाजपा में चल रहे घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली थी। मुलाकात के बाद पूनियां ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष के राजस्थान दौरे के साथ विधानसभा उपचुनाव को लेकर फीडबैक दिया है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के किसान सम्मेलनों पर कटाक्ष किया और कहा कि ये लोग अब सिर्फ नोटंकी कर रहे हैं। इन सम्मेलनों में कोई दम नहीं है। जिस तरह से मुख्यमंत्री ने राज्य बजट पेश किया है, वह भी पूरी तरह चुनावी ही है। बजट में विजन दिखाने की कोशिश की गई है, लेकिन उसे अमलीजामा पहनाने की सरकार की नीयत नहीं दिखती है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in