bjp-state-president-dr-satish-pooni-wrote-a-letter-to-chief-minister-ashok-gehlot
bjp-state-president-dr-satish-pooni-wrote-a-letter-to-chief-minister-ashok-gehlot

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ.सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र

जयपुर, 28 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में उपलब्ध संसाधनों के आधार पर कोविड-19 के उपचार के लिए उपलब्ध करवाने का आग्रह पत्र के माध्यम से किया है। डॉ.पूनियां ने अशोक गहलोत को पत्र में लिखा कि उपरोक्त संदर्भ में आपका ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूं कि जयपुर में कोरोना संक्रमण की स्थिति बेहद गम्भीर है, मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ रही है, वहीं जयपुर से बाहर के रैफर हुए मरीज भी बड़ी संख्या में जयपुर के कोविड अस्पतालों में आ रहे हैं, ऐसे समय में राज्य सरकार द्वारा राधास्वामी सत्संग बीलवा जैसे स्थानों को कोविड उपचार के लिए तैयार किया जा रहा है, वहीं हमारे जयपुर स्थित सवाईमानसिंह अस्पताल, गणगौरी अस्पताल, कांवटिया अस्पताल, बनीपार्क जैसे अस्पताल जो आॅक्सीजन सहित अन्य उपकरणों एवं स्टाफ से परिपूर्ण हैं, जो तत्काल इस आपदा में प्रारम्भ किये जा सकते हैं, जिसमें एक अनुमान के अनुसार बैड्स रिक्त हैं जिनमें इन मरीजों की व्यवस्था की जा सकती है। जहाँ तक गैर कोरोना रोगियों का प्रश्न है कि इन उपलब्ध बैड्स, सुविधाओं और संसाधनों को संतुलित तरीके से वितरित किया जाकर राहत दी जा सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in