bjp-national-president-jp-nadda-interacted-with-the-state-president-state-in-charge-mp-and-key-officials
bjp-national-president-jp-nadda-interacted-with-the-state-president-state-in-charge-mp-and-key-officials

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने प्रदेशाध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी, सांसद एवं प्रमुख पदाधिकारियों से किया संवाद

जयपुर, 18 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से सभी प्रदेशाध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी, सांसदों एवं प्रमुख पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में कोरोना वायरस से मजबूती से मुकाबला करता भारत, मोदी सरकार के नेतृत्व में कोरोना की पहली और दूसरी लहर में सेवा ही संगठन के तहत हुए कार्य, पार्टी की आगामी कार्ययोजना, सेवा ही संगठन इत्यादि विषयों पर मार्ग-दर्शन देकर निर्देशित किया। इसके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष ने भी विभिन्न संगठनात्मक कार्यों को लेकर सम्बोधित किया। इस बारे में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने वीडियो कॉफ्रेंस के बाद मीडिया से बातचीत में जानकारी दी। इस दौरान डॉ. पूनियां के साथ भाजपा प्रदेश कार्यालय से राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अलका सिंह गुर्जर एवं प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा वीडियो कॉफ्रेंस में जुड़े। डॉ. पूनियां ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मजबूत एवं कुशल नेतृत्व में लॉकडाउन के दौरान सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने, देशभर में महामारी का मुकाबला करने, इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने, पीपीई किट, मास्क, वेंटिलेटर्स, दो स्वदेशी वैक्सीन सहित तमाम चिकित्सा सुविधाओं एवं उपकरणों का उत्पादन शुरू करना बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में चिकित्सा के बुनियादी ढ़ांचे को मजबूत करते हुए ऑक्सीजन उत्पादन को बढ़ाकर 9 हजार मीट्रिक टन से अधिक करना, एयरलिफ्ट व ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिये अस्पतालों तक ऑक्सीजन पहुंचाना ये दुनिया के सामने भारत का बड़ा उदाहरण है। डॉ. पूनियां ने कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है, प्रत्येक जिले के हर मण्डल पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दो-दो योग शिविरों का पार्टी आयोजन करेगी। 23 जून को भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष स्व. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस है और 6 जुलाई को जन्मदिवस है, इस पूरी अवधि में प्रदेशभर के सभी बूथों पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि, सार्वजनिक स्थान पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा उनके विचार, त्याग एवं बलिदान पर व्याख्यान, सभी जिलों में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से विचार गोष्ठियों का आयोजन, सभी बूथों पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम, पार्टी द्वारा व्यापक स्तर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए 5 लाख वृक्षारोपण किया जायेगा, ‘‘स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत’’ को ध्यान में रखते हुए तालाब, कुआं एवं अन्य जल बहाव, जल स्त्रोतों को लक्ष्य लेकर के प्लास्टिक रहित अभियान चलाया जायेगा। डॉ. पूनियां ने कहा कि 22 जून को प्रदेश कार्यसमिति की सेमी वर्चुअल बैठक होगी, जिसमें हमारे साथ प्रमुख तौर पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी डॉ. अरूण सिंह मौजूद रहेंगे, जो पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष एवं जिला प्रभारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से संवाद करेंगे। डॉ. पूनियां ने कहा कि 22 जून को सुन्दर सिंह भण्डारी स्मृति दिवस को प्रदेशभर में जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जायेगा, राजस्थान के सुन्दर सिंह भण्डारी एक मनीषी राजनेता थे, उनका जमीन से जुड़ा हुआ व्यक्तित्व और कृतित्व था, वो एक साधारण कार्यकर्ता से राज्यपाल के पद तक पहुंचे, उनकी सादगी राज्यपाल रहते हुए भी लोगों ने देखी है कि किस तरीके से अपना काम खुद करते थे। डॉ. पूनियां ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को मद्देनजर रखते हुए पार्टी हर मण्डल पर स्वास्थ्य स्वयंसेवक तैयार करेगी, जो लोगों को कोविड गाइडलाइन व वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि 25 जून को आपातकाल का काला दिवस मनाया जायेगा, 27 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘‘मन की बात’’ कार्यक्रम प्रदेश के सभी जिला एवं मण्डल स्तर पर सुना जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in