bjp-leaders-including-dr-alka-gurjar-chandrashekhar-dr-arun-chaturvedi-react-to-the-state-budget
bjp-leaders-including-dr-alka-gurjar-chandrashekhar-dr-arun-chaturvedi-react-to-the-state-budget

डॉ. अलका गुर्जर, चन्द्रशेखर, डॉ. अरूण चतुर्वेदी सहित भाजपा नेताओं की राज्य बजट पर प्रतिक्रिया

जयपुर, 24 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट बेरोजगार, किसान, आमजन सभी के साथ छलावा है। इस बजट से प्रदेश के नागरिकों को बड़ी आशा थी, लेकिन उनके हाथ निराशा ही लगी है। राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अलका सिंह गुर्जर ने कहा कि इस बजट में महिलाओं और बालिकाओं के उत्थान के लिए कुछ भी नहीं है और ना ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई एक्शन प्लान बनाया गया है। पिछली बार जो घोषणा की गई थी वो अभी तक धरातल पर नहीं पहुंची हैं, सिर्फ कागजों में ही हैं। भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रस्तुत बजट को झूठ का पुलिंदा बताया है। मुख्यमंत्री ने कोरी घोषणाएं करके झूठी वाहवाही लेने का प्रयास किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पेश किए गए बजट से प्रदेशवासियों को निराशा ही हाथ लगी है। बजट में बेरोजगारी से त्रस्त युवाओं के लिए कोई ठोस प्रावधान नजर नहीं आते। बार-बार अटकने वाली भर्ती परीक्षाओं के संदर्भ में भी कोई कारगर योजना नहीं दिखती। इस बजट में न तो विकास का कोई एजेंडा रखा गया है, न ही द्रव्यवती नदी का कोई प्लान है और न ही जयपुर की सड़कों का और कॉलोनियों के रेगुलाईजेशन का कोई विषय लिया गया हैं। प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, मदन दिलावर, सुशील कटारा ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि डीजल-पेट्रोल पर वैट को कम करने का भी कोई प्रावधान मुख्यमंत्री ने नहीं किया है। लम्बे समय से संविदाकर्मी सरकार के खिलाफ धरने-प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री कान में रुई लगाए बैठे हैं। संविदाकर्मियों को भी राहत देने का कोई फैसला इस बजट में नहीं किया गया है। भाजपा के सांसद राजेन्द्र गहलोत और रामचरण बोहरा ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार का बजट जनता की आशा के अनुरूप नहीं रहा। इस बजट में मात्र लोकलुभानी घोषणा की गई हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in