bjp-campaigns-on-social-media-against-the-dictatorship-of-gehlot-government
bjp-campaigns-on-social-media-against-the-dictatorship-of-gehlot-government

गहलोत सरकार की तानाशाही के खिलाफ भाजपा ने सोशल मीडिया पर चलाया अभियान

जयपुर, 09 जून (हि.स.)। गहलोत सरकार की तानाशाही, मेयर सौम्या गुर्जर व तीन अन्य पार्षदों को निलंबत करने के खिलाफ प्रदेशभर में धरने-प्रदर्शन कर चुकी अब भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया पर भी सरकार के खिलाफ #Dictator_Gehlot अभियान चलाया है, जो नेशनल ट्रेंड में चल रहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां सहित तमाम पदाधिकारियों, सांसदों व विधायकों ने भी हैशटैग #Dictator_Gehlot के साथ गहलोत सरकार के खिलाफ ट्वीट किया। डॉ. पूनियां ने ट्वीट किया कि जून 1975 को जब देश में आपातकाल लगा तो हमारे मुख्यमंत्री उस समय राजनीति में आए ही थे और स्वयं को गांधीवादी कहते थे, उन्होंने इसका समर्थन किया। जब घुट्टी ही तानाशाही की पी हो तो, गुण भी ऐसे ही होंगे। उन्होंने लिखा कि जो सरकार अपने समस्त आदेश रात के अंधेरे में निकालती हो, अपनी जनता, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं को अंधेरे में रखती हो। लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए लोगों को आधी रात में हटा देती हो, उसका मुखिया क्या होगा। लोकतंत्र को अपमानित करना ही, कांग्रेस की विचारधारा है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in