राजस्थान में सबसे गर्म रहा बीकानेर, जयपुर व बीकानेर में छितराई बारिश
राजस्थान में सबसे गर्म रहा बीकानेर, जयपुर व बीकानेर में छितराई बारिश

राजस्थान में सबसे गर्म रहा बीकानेर, जयपुर व बीकानेर में छितराई बारिश

जयपुर, 26 जुलाई (हि. स.)। प्रदेश में बारिश का दौर रविवार को भी जारी रहा। रविवार को सबसे अधिक बारिश बीकानेर के लूनी में 63 मिलीमीटर हुई। जबकि, तापमापी के पारे में बीकानेर 38.8 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश में सबसे गर्म रहा। राजधानी जयपुर में भी रविवार को रुक-रुक कर कई जगह बारिश बरसात हुई। जयपुर में 5.8 व वनस्थली में 12.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे बाद प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में मानसून सुस्त पडऩे की आशंका जताई है। पूर्वोत्तर भागों में धीमी रफ्तार से बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बीकानेर और जोधपुर संभाग में 27 से 29 जुलाई के दौरान बारिश की गतिविधियों में कमी होगी। इस अवधि में पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। प्रदेश में रविवार को राजधानी जयपुर का अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने राजधानी जयपुर में सोमवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई है। प्रदेश में रविवार को अजमेर में 34.5, जयपुर में 35.9, कोटा में 36.5, डबोक में 33.2, बाड़मेर में 36.9, जैसलमेर में 38.7, जोधपुर में 36.1, बीकानेर में 38.8, चूरू में 36.5 तथा श्रीगंगानगर में 37.9 अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in