bikaner-khajuwala-traders-announce-voluntary-lockdown-till-may-12
bikaner-khajuwala-traders-announce-voluntary-lockdown-till-may-12

बीकानेर : खाजूवाला के व्यापारियों ने 12 मई तक किया स्वैच्छिक लॉकडाउन का ऐलान

बीकानेर, 06 मई (हि.स.)। राजस्थान में बीकानेर जिले के खाजूवाला के व्यापारियों ने गुरुवार को प्रेरणादायी पहल करते हुए 12 मई तक स्वैच्छिक लॉकडाउन का ऐलान किया है। विश्वव्यापी कोरोना वायरस संक्रमण की चेन तोडऩे में खाजूवाला के व्यापारियों ने प्रेरणादायी पहल करते हुए जिले के अनेक व्यापारियों, उद्योगपतियों को भी एक सीख दी है कि कोरोना वायरसरुपी दुश्मन को हराने में यह मददगार भी साबित हो सकता है। खाजूवाला थानाधिकारी रमेश सर्वटा ने बताया कि खाजूवाला के व्यापारियों ने यह समझ लिया है कि केवल डॉक्टर, प्रशासन व पुलिस कोरोना की चेन नहीं तोड़ सकते। कोरोना के खात्मे में सबसे बड़ा योगदान आमजन का होना चाहिए। विपदा के इस समय में बाजारों को बंद रखने के महत्व को समझते हुए खाजूवाला के व्यापारियों ने यह निर्णय लिया है। 12 मई तक बाजार में सब्जी भी नहीं मिलेगी। अतिआवश्यक होने पर होम डिलीवरी का विकल्प खुला रहेगा। पुलिस प्रशासन के साथ व्यापारियों की बैठक में सभी व्यापारियों ने लॉक डाउन पर सहमति दी है। वहीं अन्य संस्थान अध्यक्षों ने भी सहमति प्रदान की है। इस पहल में फल-सब्जी के फूलदास स्वामी, बबलू खुराना, राहुल मक्कड़, किराणा के सुभाष बजाज, करणाराम जाखड़, रमेश तांवणियां, मोहन लेघा, टैन्ट एसोसिएशन के रामस्वरुप ढ़ाका, दूध.डेयरी एसोसिएशन के पवन शर्मा, हलवाई एसोसिएशन के बजरंगसिंह, टैक्सी एसोसिएशन के बूटासिंह व ई.मित्र के हरफ ूलसिंह सैनी ने बाजार बन्द रखने की सहमति दी है। पुलिस.प्रशासन ने व्यापारियों के स्वैच्छिक बन्द के निर्णय का स्वागत किया है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in