श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में भीलवाड़ा की स्वर्ण रजत ईंट का भी होगा उपयोग
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में भीलवाड़ा की स्वर्ण रजत ईंट का भी होगा उपयोग

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में भीलवाड़ा की स्वर्ण रजत ईंट का भी होगा उपयोग

भीलवाड़ा, 26 जुलाई (हि.स.)। अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि मंदिर के शिलान्यास के लिए भीलवाड़ा से पूजी गई नवरत्न स्वर्ण एवं रजत की ईंटें, हनुमान की रजत गदा व आश्रमों- मंदिरों मठों में रज कण व जल का भी उपयोग होगा। इन सबका रविवार को भीलवाड़ा से पूजन करके अयोध्या के लिए रवाना किया गया। इन्हें लेकर विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष रामप्रकाश बहेडिया, चित्तौड़ प्रांत सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख बालमुकुंद शर्मा विशेष वाहन से श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या जी के लिए रवाना हुए। मुख्य समारोह में 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होने वाले कार्यक्रम में हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन भी मौजूद रहेगें जो 3 अगस्त को भीलवाड़ा से रवाना होगें। श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या के मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद चित्तौड़ प्रांत के पूज्य संतों एवं कार्यकर्ताओं ने पवित्र तीर्थों नदियों एवं वीर भूमि के रज कण व जल को एकत्रित किया। जिसके तहत विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों आश्रमों मंदिरों मठों में रज कण व जल सहित नवरत्न स्वर्ण एवं रजत की ईंटें हनुमान की रजत गदा व अन्य सामग्री का वैदिक मंत्रोचार विधि विधान से धूमधाम से पूजन संपन्न हुआ। रविवार को चित्तौड़ प्रांत से प्राप्त सामग्री को विशेष सुसज्जित वाहन में हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के सानिध्य में पुष्प वर्षा एवं जयघोष करते हुए रवाना किया गया। हरी शेवा धाम में आयोजित समारोह में संत मायाराम, संत राजाराम, संत गोविंद राम, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के डॉ शंकरलाल माली, चांदमल सोमानी, रविंद्र जाजू, विश्व हिंदू परिषद के सुरेश गोयल, धनराज, ओमप्रकाश बूलिया, बद्रीलाल सोमानी, बालमुकुंद शर्मा, गणेश प्रजापत, मातृशक्ति से पुष्पा बहेडिया, दुर्गा वाहिनी से सीमा पारीक सहित गणमान्य जन ने हर्षाेल्लास एवं उमंग के साथ भाग लिया। महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने बताया कि श्री राम मंदिर के निर्माण के साथ ही 5 अगस्त से राम राज्य की स्थापना और अखंड भारत की ओर भारतवर्ष अग्रसर हो रहा है। संपूर्ण विश्व में शांति और समृद्धि भी होगी। हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में आज चित्तौड़ प्रांत से तीर्थराज पुष्कर, निंबार्क पीठ श्रीजी नगर, अजमेर गढ़ माता मंदिर, राजराजेश्वर मंदिर, हल्दीघाटी, द्वारकाधीश मंदिर कांकरोली, बनास उद्गम स्थल वेरा का मठ, सालेरा खुर्द मावली, परशुराम महादेव अरावली पर्वत, कुंभलगढ़, गोमती उद्गम स्थल, श्री चारभुजा जी गढ़बोर, भगवान एकलिंग जी, श्रीनाथजी नाथद्वारा, जगदीश मंदिर उदयपुर, सोमनाथ महादेव कांकरोली, कालिका माता मंदिर, जौहर स्मृति, वेणेश्वर धाम, त्रिपुरा सुंदरी मंदिर सहित चित्तौड़ प्रांत के सैकड़ों मंदिरों आश्रम जल सरोवरों बावड़ी ऐतिहासिक धरोहरों से प्राप्त कर रज जल व विभिन्न सामग्री का पूजन किया गया। महामंडलेश्वर स्वामी स हंसराम उदासीन, संत समूह व श्रद्धालुओं ने श्रीराम लला की आरती, विजय मंत्र, मंगलवाद्यों के साथ जयघोष किया। चित्तौड़ प्रांत की रज कण जल, स्वर्ण एवं रजत ईट, हनुमान जी की चांदी का गोटा, नवरत्न व अन्य भेंट सामग्री के साथ विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष रामप्रकाश बहेडिया, चित्तौड़ प्रांत सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख बालमुकुंद शर्मा विशेष वाहन से श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या जी के लिए रवाना हुए। हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in