Bhilwara: Cradle of soft distancing in schools with thermal screening and mask
Bhilwara: Cradle of soft distancing in schools with thermal screening and mask

भीलवाड़ा: विद्यालयों में थर्मल स्क्रिनिंग और मास्क के साथ ही सॉशल डिस्टेसिंग की पालना

भीलवाड़ा, 18 जनवरी (हि.स.)। कोरोना हॉटस्पॉट बनकर उभरें भीलवाड़ा में सोमवार को 10 माह बाद विद्यालयों की घंटी बजी और कोरोना गाइड लाइन के अनुसार विद्यार्थियों ने अपना शिक्षण शुरू किया। स्कूूलों में सेनेटाइजर के साथ थर्मल स्क्रिनिंग और मास्क के साथ ही सॉशल डिस्टेसिंग की पालना करवायी जा रही है। स्कूूलों में व्यवस्थाओं को लेकर एसडीएम ओम प्रभा ने निरिक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय में छात्राओं से बात भी की। भीलवाड़ा एसडीएम ओम प्रभा ने स्कूलों का निरीक्षण कर बताया कि आज खुशी की बात है कि इतने दिनों बाद स्कुलों में पुन: शिक्षण कार्य शुरू हुआ है। स्कूूलों में निर्देशानुसार ही कोरोना गाइड लाइन की पालना की गयी है। उन्होंने कक्षाओं में पहुंच कर विद्यार्थियों के होमवर्क की भी जांच की। सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या आशा लढा ने बताया कि विद्यालय में छात्रों की संख्या ज्यादा होने के कारण हमने 50 प्रतिशत छात्राओं को आज बुलवाया है और दूूसरे दिन बाकी के 50 प्रतिशत बच्चें स्कूूल आयेगें। जिससे की सॉशल डिस्टेसिंग की पालना करवायी जा सकें। विद्यालय में अध्ययनरत छात्रा प्रवीण बानू ने कहा कि हम ऑनलाईन पढाई करते थे मगर आज जब स्कुल आये तो हमें बहुत खुशी हो रही है। हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in