वंदे भारत मिशन: तीन फ्लाइट से 500 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे
वंदे भारत मिशन: तीन फ्लाइट से 500 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे

वंदे भारत मिशन: तीन फ्लाइट से 500 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे

जयपुर, 27 जुलाई (हि.स.)। वंदे भारत मिशन के तहत चार से तेरह अगस्त तक चार और अतिरक्त उड़ानों से प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचेंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव खान एवं पेट्रोलिम व संयोजक एयर सेल डॉ . सुबोध अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को जयपुर में तीन फ्लाइट से करीब 500 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि इनमें बिश्केक से आने वाली फ्लाइट में 145 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे हैं वहीं दुबई और एयूएस से आने वाली उड़ानों से 177-177 प्रवासी राजस्थानी सोमवार को जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं। एसीएस डाॅ. अग्रवाल ने बताया कि वंदे भारत मिशन के तहत अब 13 अगस्त तक 8 फ्लाइटों से प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि मिशन के तहत 22 मई को पहली फ्लाइट लंदन से 149 प्रवासी राजस्थानियों को लेकर जयपुर एयरपोर्ट पहुंची थी। वंदे भारत मिषन के साथ ही चार्टर फ्लाइटों से भी प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंच रहे हैं। डाॅ. अग्रवाल ने बताया कि विदेशों से आने वाले प्रवासी राजस्थानियों को जयपुर के साथ ही उदयपुर संभाग के जिलों व दौसा, झुन्झुनू, सीकर, चूरु और नागौर आदि में राजस्थान रोड़वेज की बसों से भिजवाकर वहां संस्थागत क्वारंटाइन करवाया जा रहा है। अकेले जयपुर में ही संस्थागत एकांतवास (क्वारंटाइन) के लिए 40 होटल किए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in