bed-ii-contact-camp-from-29-january
bed-ii-contact-camp-from-29-january

बीएड द्वितीय सम्पर्क शिविर 29 जनवरी से

अजमेर, 27 जनवरी ( हि.स.)। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय अजमेर पर सत्र 2018.20 में पंजीकृत योग्य छात्रों के लिए द्वितीय वर्ष अनिवार्य सम्पर्क शिविर का आयोजन 29 जनवरी से हरिभाऊ उपाध्याय महिला शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय हटूण्डीए अजमेर पर किया जा रहा है। निदेशक क्षेत्रीय केन्द्रए डॉ. अनुरोध गोधा ने बताया कि योग्य डिफाल्टर छात्र भी निर्धारित शुल्क जमा करवा सम्पर्क शिविर में सम्मिलित हो सकते है। डॉण् गोधा ने बताया कि इस सत्र 2019.21 में पंजीकृत बीएड छात्रों के लिए प्रथम वर्ष अनिवार्य सम्पर्क शिविर का आयोजन भी इस महाविद्यालय में फरवरी माह के अंत में प्रस्तावित है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए छात्र विश्वविद्यालय की वैबसाईट का अवलोकन कर सकते है। वे क्षेत्रीय केन्द्र अजमेर व इस महाविद्यालय के दूरभाष नम्बर 0145.2941616 व 2941617ए 2796326 पर सम्पर्क कर सकते है। सम्बन्धित छात्रों को रहनेए ठहरने व खाने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। डॉण् गोधा ने बताया कि इन घटकों के अतिरिक्त बीएड 2018.20 में पंजीकृत छात्रों के लिए कम्प्यूटर प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन भी 4 फरवरी को इस महाविद्यालय में ही किया जा रहा है। योग्य डिफाल्टर छात्र जिन्होनें निर्धारित परीक्षा ऑनलाइन जमा करवा दिया है। वे भी परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है। इस अनिवार्य सम्पर्क शिविरों में शत.प्रतिशत उपस्थित परमावश्यक है। डॉण् गोधा ने बताया कि जनवरी.2021 के लिए प्रवेश प्रक्रिया भी प्रारम्भ हो चुकी है। इच्छुक छात्र ई.मित्र अथवा स्वयं ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in