banka-madrassa-blast-investigation-should-be-handed-over-to-nia--vhp
banka-madrassa-blast-investigation-should-be-handed-over-to-nia--vhp

बांका मदरसा ब्लास्ट की जांच एनआईए को सौंपी जाए- विहिप

जयपुर, 17 जून (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने बिहार के बांका जिले के एक मदरसे में हाल में हुए विस्फोट की राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) से जांच कराने की मांग की है। विस्फोट की इस घटना में मदरसे की इमारत ढह गई थी और एक शख्स की मौत हो गई थी। विहिप ने राज्य पुलिस द्वारा अब तक की गई जांच पर भी सवाल उठाए और बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राजग सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा कि आठ जून की घटना में अब तक कोई गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई। विहिप के प्रांत प्रचार प्रमुख अभिषेक सिंह ने कुमार को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'बांका में विस्फोट के मदरसा और मस्जिद का संचालन करने वाले कहां चले गए? यह किस तरह का विस्फोट था? कौन निशाना था?' उन्होंने यह भी पूछा कि राज्य सरकार घटना और पुलिस जांच के बारे में उठाए जा रहे सवालों से क्यों भाग रही है. उन्होंने कहा कि मामले की अच्छी तरह से जांच कराए जाने की जरूरत है। 'राज्य की विशेष जांच टीम को अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. मामले में कोई सुराग नहीं है. विस्फोट के सिलसिले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. निष्पक्ष जांच के लिए मामले को एनआईए को सौंप दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा,'वोट बैंक की राजनीति के लिए नीतीश कुमार जी ऐसी बातों को नजरअंदाज न करें.' विहिप का केंद्रीय पदाधिकारियों का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल जल्द ही बांका जिले का दौरा कर घटना की जमीनी रिपोर्ट और एसआईटी जांच की स्थिति का जायजा लेगा। उन्होंने कहा, 'प्रतिनिधिमंडल संबंधित अधिकारियों से मिलेगा तथा वहां पर हिन्दू समाज की सुरक्षा व जिहादी आतंकियों पर अंकुश सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन व शासन से निवेदन करेगा। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने तब बताया था कि बांका के नगर थाना क्षेत्र के नवटोलिया मुहल्ला में स्थित एक मदरसे में शक्तिशाली विस्फोट हुआ था, जिसमें मदरसे से सटी मस्जिद के एक इमाम की मौत हो गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in