ban-on-release-of-results-was-lifted-orders-to-complete-the-process-in-one-month
ban-on-release-of-results-was-lifted-orders-to-complete-the-process-in-one-month

परिणाम जारी करने पर लगी रोक हटी, एक माह में प्रक्रिया पूरी करने के आदेश

जयपुर, 17 फरवरी(हि.स.)। राजस्थान हाईकोर्ट ने कोल्ड चैन मैनेजर भर्ती-2018 का परिणाम जारी करने पर लगी रोक को हटा लिया है। इसके साथ ही अदालत ने एक माह में भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने को कहा है। वहीं अदालत ने कहा है कि भर्ती प्रक्रिया में शामिल याचिकाकर्ताओं को वरीयता देने को कहा है। न्यायाधीश एसपी शर्मा ने यह आदेश चन्द्रकांता व अन्य की याचिका पर दिए। याचिका में कहा गया कि याचिकाकर्ता संविदा पर वैक्सीन के रख-रखाव और वितरण का काम कर रहे हैं। राज्य सरकार अब नए सिरे से इन पदों को संविदा पर भर रही है। जिसके चलते याचिकाकर्ताओं को पद से हटाया गया है। याचिका में कहा गया कि संविदाकर्मी को हटाकर उसके स्थान पर दूसरे संविदाकर्मी को नियुक्त नहीं किया जा सकता। जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने भर्ती का परिणाम जारी करने पर पूर्व में लगी रोक को हटाते हुए एक माह में भर्ती प्रक्रिया पूरी करने को कहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ पारीक/-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in