भिवाड़ी में रक्षाबंधन पर नहीं भरेगा बाबा मोहन राम का मेला, श्रद्धालुओं को ऑनलाइन होंगे ज्योति के दर्शन
भिवाड़ी में रक्षाबंधन पर नहीं भरेगा बाबा मोहन राम का मेला, श्रद्धालुओं को ऑनलाइन होंगे ज्योति के दर्शन

भिवाड़ी में रक्षाबंधन पर नहीं भरेगा बाबा मोहन राम का मेला, श्रद्धालुओं को ऑनलाइन होंगे ज्योति के दर्शन

अलवर : भिवाड़ी में रक्षाबंधन पर हरवर्ष की तरह आयोजित होने वाले तीन दिवसीय बाबा मोहन राम मेले को स्थगित कर दिया गया है। कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए ट्रस्ट बाबा मोहन राम काली खोली द्वारा यह निर्णय लिया गया है। ट्रस्ट के अध्यक्ष अमर भगत ने बताया कि हर वर्ष रक्षाबंधन पर बाबा मोहन राम का तीन दिवसीय मेला भरता है। जो इस बार 3 अगस्त से 5 अगस्त तक होना था। लेकिन राष्ट्रीय आपदा कोरोना के चलते उसे स्थगित कर दिया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग में रक्षाबंधन मेले को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान श्रद्धालु अपने घरों में ही रह कर बाबा की पूजा कर खीर (दूध-चावल) का प्रसाद बनाकर बाबा को भोग लगाएं। ऑनलाइन होंगे बाबा की ज्योति के दर्शन ट्रस्ट अध्यक्ष अमर भगत ने बताया कि ट्रस्ट प्रबंधक कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं की भावनाओं को देखते हुए ऑनलाइन वेबसाइट पर बाबा के लाइव ज्योति दर्शन करने की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालु ट्रस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट ट्रस्ट बाबा मोहन राम डॉट कॉम पर जाकर लाइव ज्योति के दर्शन कर सकते हैं। लाखों लोग मेले में होते हैं शामिल रक्षाबंधन पर आयोजित बाबा मोहन राम के तीन दिवसीय मेले में लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं। मेले में भिवाड़ी के आसपास के क्षेत्रों सहित राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब आदि से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मेले में शामिल होने आते हैं जो इस बार नही आएंगे।-newsindialive.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in