audiences-enjoyed-sufi-music-and-qawwali
audiences-enjoyed-sufi-music-and-qawwali

दर्शकों ने सूफी संगीत और कव्वाली का लुत्फ उठाया

जयपुर, 03 मार्च (हि.स.)। कला एवं संस्कृति विभाग राजस्थान सरकार और जवाहर कला केंद्र द्वारा आर्टिस्ट कॉलेबोरेशन सीरीज एपिसो़ड- 2 के तहत आयोजित 'लोक अनुरंजन'- ए वर्चुअल सीरीज का बुधवार को समापन हुआ। सीरीज के आखिरी दिन रहमान हरफनमौला एंड ग्रुप ने सूफी और कव्वाली की प्रस्तुति दी। यह कार्यक्रम जेकेके के फेसबुक पेज पर प्रदर्शित किया गया था। सूफी और कव्वाली प्रस्तुति की शुरूआत 'हम्द ए बारी ताला' के साथ हुई, जो कि भगवान को समर्पित प्रस्तुति है। इसके बाद, 'अल्लाह हू अल्लाह हू' और अमीर खुसरो द्वारा रचित 'छाप तिलक’ जैसी अन्य रचनाओं की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का समापन लोकप्रिय कव्वाली, 'दमा दम मस्त कलंदर' के साथ हुआ। रहमान हरफनमौला एक प्रतिभाशाली युवा कलाकार हैं, जो बॉलीवुड संगीत, ध्रुपद, सूफी और कव्वाली जैसे संगीत की विभिन्न शैलियों पर प्रस्तुति देते रहते हैं। वे ध्रुपद के डागर परिवार से वैदिक संगीत भी सीख रहे हैं और साथ ही युवाओं को शास्त्रीय और सुगम संगीत का प्रशिक्षण भी देते हैं। वे एक मंचीय कलाकार हैं और उन्होंने कई टीवी चैनलों, विभागों और इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशंस (आईसीसीआर) जैसे प्रतिष्ठित प्लेटफार्मों पर अपना संगीत प्रस्तुत किया है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in