attempt-to-enter-vc-secretariat-abvp-activists-chased-by-police
attempt-to-enter-vc-secretariat-abvp-activists-chased-by-police

कुलपति सचिवालय में घुसने का प्रयास:एबीवीपी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा

जयपुर,16 मार्च(हि.स.)। राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कार्यकर्ताओं पर मंगलवार को पुलिस ने बल प्रयोग किया। गौरतलब है कि अपनी मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता पिछले 23 दिनों से आंदोलनरत हैं जबकि 11 दिन से उनकी भूख हड़ताल भी चल रही थी। अपनी इन्हीं मांगों को लेकर परिषद कार्यकर्ता एक बार फिर प्रदर्शन की तैयारी में जुट गए। परिषद के प्रदेश मंत्री होशियार मीणा के नेतृत्व में राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में स्थित विवेकानंद पार्क में एबीवीपी के राष्ट्रीय सह संघटन मंत्री प्रफुल्ल आकांत, प्रांत संगठन मंत्री अर्जुन तिवाड़ी सहित बड़ी संख्या में एकत्र कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कुलपति सचिवालय पहुंचे और अंदर घुसने का प्रयास किया। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस ने उनकी कहासुनी भी हुई। जब काफी देर समझाइश के बाद भी कार्यकर्ता नहीं माने और जबरन अंदर जाने का प्रयास किया तो पुलिस ने बेरहमी से कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया और जो भी सामने आया उसे जमकर पीटा। लाठीचार्ज से कई कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं और उनके कपड़े भी फट गए। कार्यकर्ताओं को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। वहीं घटना के बाद नाराज प्रदर्शनकारी कुलपति सचिवालय के बाहर ही धरने पर बैठ गए। एबीवीपी के प्रदेश मंत्री होशियार मीणा ने बताया कि वह पिछले 23 दिनों से 21 सूत्रीय मांगों को लेकर विश्वविद्यालय के बाहर धरना दे रहे हैं। लेकिन उनकी मांगों पर सरकार और राजस्थान विश्वविद्यालय कोई विचार नहीं कर रहे। प्रमोटी छात्रों को 5 फीसदी बोनस अंक देने, छात्रवृत्ति, नई लाइब्रेरी को शुरू करने सहित अन्य 21 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दे रहे छात्रों से जब कोई भी वार्ता के लिए नहीं आया तो वह सभी कुलपति से मिलने उनके चैम्बर पहुंचे। जहां पुलिस ने इन्हें कुलपति सचिवालय गेट पर ही रोक लिया। यहां प्रदर्शनकारियों ने सरकार और कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद पुलिस जाब्ते ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया। एबीवीपी प्रांत संगठन मंत्री अर्जुन तिवाड़ी ने बताया कि 21 सूत्री मांगों में से तीन मांगों पर सहमति बन चुकी है, लेकिन इसके बाद भी 18 मांगों को लेकर धरना जारी है और जब तक इन मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तब तक धरना और अनशन इसी प्रकार से जारी रहेगा और आने वाले दिनों में यूनिवर्सिटी को और भी बड़े आंदोलन का सामना करना पड़ सकता है। ज्ञात रहे कि परिषद की मांगों को लेकर विवि प्रशासन ने उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया था और कुछ ही दिनों पूर्व इस कमेटी की परिषद के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता भी हुई थी लेकिन यह वार्ता विफल रही और परिषद प्रदेश मंत्री होशियार मीणा ने आंदोलन जारी रखने का एलान किया था। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in