attacking-the-farmer-leader-tikait39s-convoy-is-a-disgraceful-act---rathore
attacking-the-farmer-leader-tikait39s-convoy-is-a-disgraceful-act---rathore

किसान नेता टिकैत के काफिले पर हमला निंदनीय कृत्य है- राठौड़

भीलवाड़ा, 03 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान बीज निगम के पूर्व चेयरमेन व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र सिंह राठौड़ शनिवार को भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा में एक प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा है कि शुक्रवार को प्रदेश के अलवर के ततारपुर चौराहे पर किसान नेता राकेश टिकैत के काफ़िले पर हुआ हमला एक निंदनीय कृत्य है। राठौड़ ने कहा है कि कुछ कुंठित मानसिकता और हिंसक प्रवृत्ति के लोगों का इस तरह की हिंसक गतिविधियों में शामिल होना एक चिंता का विषय है। धर्मेंद्र सिंह राठौड को कांग्रेस ने सहाड़ा उपचुनाव का सहप्रभारी बनाकर यहां भेजा हुआ है। राठौड़ ने कहा है कि इसी तरह की हिंसक मानसिकता वाले लोग आज सम्पूर्ण मानव समाज और मनुष्यता के लिए खतरा बन रहें हैं ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार को सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। हम सब एक लोकतांत्रिक समाज का हिस्सा है और हमारे संविधान ने हमें शांतिपूर्ण प्रदर्शन का अधिकार दिया है ऐसे समाज में किसी भी तरह की और किसी के भी द्वारा की गई हिंसा को जायज नहीं ठहराया जा सकता। राठौड़ ने कहा है कि इस किसान आंदोलन ने समाज के एक बहुत बड़े वर्ग में अपने हकों के लिए चेतना पैदा कर दी है और लोग अब भाजपा की केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करने लगे हैं। इसी बौखलाहट में भाजपा कार्यकर्ता किसान नेताओं पर हमला कर रहे हैं। जो किसी भी सभ्य समाज के लिए अस्वीकार है। चार महीने से भी ज्यादा समय से आंदोलनरत किसानों में बढ़ रहे गुस्से को कम करने के लिए मोदी सरकार को तत्काल किसान नेताओं से पुनः बातचीत करके उनकी मांगों को मान लेना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द पेसवानी/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in