ATS lodges case against many people including brother of crook Chandu
ATS lodges case against many people including brother of crook Chandu

एटीएस ने दर्ज करवाया बदमाश चंदू के भाई समेत कई लोगों के खिलाफ मामला

बाड़मेर, 14 जनवरी (हि.स.)। बाड़मेर जिले में बुधवार को एक बदमाश को छुड़ाने के लिए कई लोगों ने एटीएस की टीम पर हमला कर उसे लेकर फरार हो गए। मामले को लेकर गुरुवार को एटीएस ने बदमाश चंदू के भाई और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। एटीएस की ओर से दर्ज करवाए गए मामले में बदमाश चंदू के भाई दिनेश के साथ ही अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया। एटीएस की की ओर से दी गई एफआईआर में कहा गया है कि हथियारों के दम पर बदमाश चंदू को बाड़मेर जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर 4 गाडिय़ों में भरकर आए और हथियारों के दम पर बदमाश चंदू को छुड़ाकर ले गए। इस मामले में पिछले 24 घंटों से पुलिस लगातार कई जगहों पर छापेमारी कर रही है, लेकिन पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि बुधवार को एटीएस शिव थाने के हिस्ट्रीशीटर चंदू को पंचायत समिति से उठाकर बाड़मेर जा रही थी। इस दौरान चंदू के समर्थक एटीएस पर हमला कर चंदू को छुड़ा ले गए थे। इस मामले में एटीएस की ओर से चंदू के भाई सहित अन्य लोगों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करवाया गया है। मामले को लेकर पुलिस ने पूरे जोधपुर संभाग में पिछले 24 घंटे से नाकाबंदी कर रखी है। साथ ही हाईवे पर 2 हथियारबंद पुलिस को भी तैनात कर गाडिय़ों की चेकिंग की जा रही है। गौरतलब है कि बुधवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर के कोर्ट के वारंट के वारंटी को पकडऩे के लिए एटीएस की टीम बाड़मेर जिले के शिव पंचायत समिति पहुंची थी, जहां एटीएस की टीम वारंटी और बदमाश चंदू को पकडक़र बाड़मेर ले आने की तैयारी में थी। इसी दौरान चंदू के समर्थकों ने एटीएस की गाड़ी का लगातार पीछा कर ग्रामीण थाने से कुछ किलोमीटर पहले ही गाड़ी को रुकवा हथियारों के बल पर चंदू को छुड़ा ले गए। इसके बाद से ही बाड़मेर पुलिस की कई टीमें चंदू के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in