सेवानिवृत कर्मचारियों की एसोसिएशन ने कुलपति सचिवालय के बाहर दिया सांकेतिक धरना
सेवानिवृत कर्मचारियों की एसोसिएशन ने कुलपति सचिवालय के बाहर दिया सांकेतिक धरना

सेवानिवृत कर्मचारियों की एसोसिएशन ने कुलपति सचिवालय के बाहर दिया सांकेतिक धरना

जयपुर,04 जुलाई(हि.स.)। राजस्थान यूनिवर्सिटी में सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को समय पर सभी परिलाभों का भुगतान नहीं किए जाने से शनिवार को राजस्थान विश्वविद्यालय में सेवानिवृत कर्मचारी एसोसिएशन सहित सेवारत कर्मचारियों ने कुलपति सचिवालय के बाहर दो गज दूरी( सोशल डिस्टेंसिंग )का ध्यान रखते हुए सांकेतिक धरना दिया। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि अक्टूबर 2019 से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को ना ग्रेच्युटी का भुगतान हो रहा है और ना ही सेवानिवृत्त पर मिलने वाले लाभों का भुगतान हो रहा है। जबकि कर्मचारी कई बार विश्वविद्यालय प्रशासन से इस बारे में आग्रह कर चुके हैं। लेकिन हर बार उनको सिर्फ आश्वासन ही दे दिया जाता है। मुस्तफा ने बताया कि पिछले नौ महीनों में राजस्थान विश्वविद्यालय से 50 से 55 कर्मचारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं और उन्हे भी ना ग्रेच्युटी का भुगतान हुआ है ना ही सेवानिवृत्त पर मिलने वाले लाभों का भुगतान मिला। अगर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा एक सप्ताह में मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया तो उसके बाद सेवानिवृत्त कर्मचारियों द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा। धरने के दौरान सेवानिवृत कर्मचारियों की एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित सेवारत कर्मचारी शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार /दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in