Arya Samaj ends its annual festival with Yajna for religion and national defense
Arya Samaj ends its annual festival with Yajna for religion and national defense

आर्य समाज का धर्म व राष्ट्र रक्षार्थ यज्ञ के साथ वार्षिकोत्सव का समापन

जोधपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। आर्य समाज फोर्ट एवं आर्य वीर दल महावीर शाखा उम्मेद चौक गोलनाड़ी के 62वें वार्षिकोत्सव का समापन मकर संक्रांति पर हो गया। आर्य समाज फोर्ट के मंत्री उम्मेद सिंह आर्य ने बताया कि समारोह में मुख्य वक्ता वेदों के प्रखांड विद्वान स्वामी चेतनानंद सरस्वती ने मानव-मानव एक समान की बात कहते हुए महर्षि दयानंद के बताए मार्ग पर चलने का संदेश दिया। इस दौरान कर्मवीर रामसिंह आर्य को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही धर्म व राष्ट्र रक्षार्थ यज्ञ का आयोजन भी हुआ। बता दे कि इस वार्षिकोत्सव का शुभारंभ गत रविवार को हुआ था। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए स्थानीय युवाओं के बीच जूनियर, सीनियर फुटबॉल व वॉलीबॉल की प्रतियोगिता हुई। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in