arrested-in-haryana-by-fraudulent-goa-police-dodged-the-train
arrested-in-haryana-by-fraudulent-goa-police-dodged-the-train

हरियाणा से गिरफ्तार धोखाधड़ी का आरोपित गोवा पुलिस को चकमा देकर ट्रेन से कूदा

कोटा, 21 फरवरी (हि. स.)। गोवा पुलिस धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपित को हरियाणा से गिरफ्तार कर दिल्ली से हजरत निजामुद्दीन मडगांव एसी स्पेशल ट्रेन से गोवा ले जा रही थी। इसी दौरान गुड़ला रेलवे स्टेशन के पास आरोपित ने पुलिस को चकमा देकर ट्रेन से छलांग लगा ली, जिसको कोटा जीआरपी थाना पुलिस ने घायल अवस्था में एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया है। कोटा जीआरपी थाना पुलिस ने बताया कि साउथ गोवा की पोंडा थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में हरियाणा के भिवानी जिला के शेरपुरा से आरोपित शमशेर सिंह को गिरफ्तार किया था। गोवा पुलिस के सब इंस्पेक्टर विभनव शिरोड़कर तीन कॉन्स्टेबल को साथ लेकर आरोपित शमशेर को दिल्ली लेकर पहुंचे। यहां से शनिवार को हजरत निजामुद्दीन मडगांव कोविड-19 एसी स्पेशल ट्रेन से आरोपित को गोवा ले जाया जा रहा था। सुबह करीब 11 बजे गुडला स्टेशन से पहले आरोपित शमशेर ने पुलिस को चकमा देते हुए टॉयलेट जाने के नाम से ट्रेन से छलांग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कोटा रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद गोवा पुलिस को आरोपित के फरार होने की भनक लगी। पुलिस ने ट्रेन के सभी कोचों में आरोपित की तलाश की लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगा। जिस पर इंस्पेक्टर विभनव शिरोडकर ने कोटा स्टेशन पर पहुंचकर जीआरपी पुलिस को आरोपित के फरार होने की सूचना दी। ट्रेन से कूदकर घायल हुआ आरोपी: जीआरपी थाना पुलिस ने बताया कि गुड़ला स्टेशन के नजदीक एक व्यक्ति के रेलवे ट्रैक पर घायल हालत में पड़े होने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को उपचार के लिए एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायल व्यक्ति की पहचान शमशेर के रूप में हुई, जो पुलिस को चकमा देकर ट्रेन से कूद गया था। कोटा जीआरपी थाना पुलिस ने गोवा पुलिस के सब इंस्पेक्टर विभनव शिरोडकर की रिपोर्ट पर आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in