टिड्डियों पर सेना का केमिकल स्ट्राइक: गांवों में सेना के हेलीकॉप्टरों ने भरी उड़ान
टिड्डियों पर सेना का केमिकल स्ट्राइक: गांवों में सेना के हेलीकॉप्टरों ने भरी उड़ान

टिड्डियों पर सेना का केमिकल स्ट्राइक: गांवों में सेना के हेलीकॉप्टरों ने भरी उड़ान

जोधपुर, 05 जुलाई (हि.स.)। सरहद पार से आने वाले टिड्डी दलों ने संभाग के किसानों के साथ प्रशासन की नींद उड़ा रखी है। अब तक करोड़ों की फसलों को चौपट कर चुकी है। मगर अब इसके लिए सेना की मदद लेकर टिड्डियों का खात्मा किया जा रहा है। शनिवार को जहां जैसलमेर के सरहदी इलाकों में सेना के हैलीकाफ्टरों ने केमिकल छिडक़ाव किया वहीं रविवार को जोधपुर के ओसियां उपखंड स्थित केरलानाडा, भीकमकौर, तिंवरी आदि कस्बों में केमिकल स्ट्राइक किया गया। लाखों की संख्या में टिड्डी दलों का खात्मा किया गया। प्रदेश में फैल चुके टिड्डियों के खात्मे के लिए प्रशासनिक स्तर पर हर प्रकार का प्रयास किया गया है। मगर पिछले दो माह से इनका आंतक बना हुआ था। प्रदेश सहित मारवाड़ के अधिकांश हिस्सों में टिड्डियों ने करोड़ों की फसलों को चट कर दिया था। इतना ही नहीं टिड्डियों के दल शहरी सीमा में भी प्रवेश कर लिया था। गांवों में खेतों में खड़ी फसलें चौपट करने के बाद शहरी सीमा में प्रवेश कर गई। इनके निपटने के लिए सरकार ने सेना की मदद ली है। अब सेना के हैलीकाफ्टर इन पर स्पे्र का छिडक़ाव कर खात्मा कर रहे है। पहले बताया गया कि पाक बार्डर पर ही इसका छिडक़ाव किया जाएगा। मगर बाद में इनको मिटाने के लिए सेना ने सरहदी इलाकों के साथ गांवों में खेतों की फसलों को बचाने के लिए भी स्प्रे छिडक़ाव करना आरंभ कर दिया है। रविवार की सुबह जोधपुर के कई गांवों में सेना के हैलीकाफ्टरों ने उड़ान भरी और टिड्डी के दलों पर स्पे्र किया। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in