army-recruitment-race-will-start-on-monday-at-cisf-ground
army-recruitment-race-will-start-on-monday-at-cisf-ground

सीआईएसएफ ग्राउंड पर सोमवार से शुरू होगी सेना भर्ती की दौड़

जयपुर, 07 मार्च (हि. स.)। राजधानी जयपुर में 8 मार्च से सेना भर्ती की दौड़ शुरू होगी। आठ से 31 मार्च तक जयपुर, सीकर और टोंक जिले के करीब 70 हजार 797 अभ्यर्थी सेना भर्ती दौड़ में भाग लेंगे। आमेर कुंडा में सीआईएसएफ ग्राउंड पर होने वाली सेना भर्ती की दौड़ को लेकर सीआईएसएफ ग्राउंड में तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। सेना, पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया हैं। सेना भर्ती दौड़ के लिए सीआईएसएफ ग्राउंड में मुख्य परिसर के बाहर अभ्यर्थियों के लिए टेंट लगाकर छाया की व्यवस्था की गई है। बैरिकेड लगाए गए हैं, ताकि नंबर वाइज लाइन लगाकर अभ्यर्थियों को अंदर भेजा जा सके। अभ्यर्थियों के लिए पीने के पानी और बैठने के लिए व्यवस्थाएं की गई है। प्रवेश और निकासी के लिए अलग-अलग द्वार बनाए गए हैं। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि सोल्जर जीडी, सोल्जर टेक, सोल्जर क्लर्क / एसकेटी, ट्रेड्समैन, धार्मिक शिक्षक और सिपाही फार्मा की श्रेणियों के लिए लगभग सत्तर हजार से अधिक उम्मीदवारों ने इस रैली के लिए पंजीकरण किया है। सेना भर्ती दौड़ में अभ्यर्थियों के लिए कोरोना गाइडलाइन की पालना करना आवश्यक होगा। मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा। हालांकि, दौड़ते समय मास्क लगाना अनिवार्य नहीं रहेगा। उन्हें सैनेटाइजर साथ में लाना होगा। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को 48 घंटे पहले कराए गए कोरोना वायरस टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट भी साथ लानी होगी। प्रतिदिन करीब तीन हजार युवा सेना भर्ती दौड़ में भाग लेंगे। सेना भर्ती में सबसे ज्यादा 33 हजार 56 युवाओं ने सीकर जिले से आवेदन किया है। दूसरे नंबर पर जयपुर के अभ्यर्थी हैं, जिनकी संख्या 29 हजार 474 है। टोंक से 6 हजार 63 अभ्यर्थियों ने सेना भर्ती के लिए आवेदन किया है। दौड़ में क्वॉलिफाई होने के बाद आगे का प्रोसेस शुरू किया जाएगा। रोडवेज और जेसीटीएसएल बसें अभ्यर्थियों के आवागमन के लिए लगाई जाएगी। पुलिस विभाग की ओर से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे। साथ ही बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और भर्ती स्थल पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी पुलिस तैनात रहेंगी। नगर निगम प्रशासन की ओर से भर्ती स्थल पर टेंट, रेन बसेरा, साफ-सफाई और शौचालय की व्यवस्था की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in