armed-forces-under-39nation-first-mission-always39-significant-contribution-to-dhanvantari-kovid-hospital-ahmedabad
armed-forces-under-39nation-first-mission-always39-significant-contribution-to-dhanvantari-kovid-hospital-ahmedabad

'राष्ट्र प्रथम मिशन हमेशा' के तहत सशस्त्र बल का अहमदाबाद के धन्वंतरि कोविड अस्पताल में महत्वपूर्ण योगदान

जयपुर, 09 मई (हि.स.)। भारतीय सशस्त्र बल द्वारा शीघ्रता से काम करते हुए धन्वंतरि कोविड अस्पताल, अहमदाबाद में मेडिकल स्टाफ की तैनाती में बड़ा इजाफा किया है। रक्षा सूत्रों ने रविवार को बताया कि इस आपात स्थिति में जब देश को ज़्यादा से ज़्यादा चिकित्सकों, विशेषज्ञों और पैरामेडिक्स की ज़रूरत थी, तब सशस्त्र बलों ने इस मुहिम में बड़ा योगदान देते हुए गहन चिकित्सा विभाग और गैर गहन चिकित्सा विभाग मरीज़ों की देखभाल के लिए पर्याप्त मेडिकल स्टाफ भर्ती किये हैं। जिसके परिणामस्वरूप रोगियों के अनुपात में डॉक्टर और स्टाफ की संख्या में इजाफा हुआ है जिससे सकारात्मक प्रतिक्रिया दिखाई दे रही है, क्योंकि अधिक विशेषज्ञों की उपलब्धता के कारण हम कीमती जीवन बचा रहे हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी श्रीमती अंजू शर्मा अपने अथक प्रयास और उत्साह के साथ सिविल-मिलिट्री सहयोग में समन्वय कर रही हैं, जिसका परिणाम गुजरात के लोगों की सेवा के रूप में दिखा रहा है। अहमदाबाद में स्थापित धन्वंतरि कोविड अस्पताल में भारतीय सेना की ओर से मुख्य समन्वयक जनरल ऑफिसर कमांडिंग, अहमदाबाद डिवीजन मेजर जनरल वी के शर्मा ने गुजरात सरकार के मुख्य सचिव अनिल मुकिम से मुलाकात की। जिसमें भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए प्रयास के महत्वपूर्ण संवद्र्धन को राज्य के वरिष्ठतम अधिकारी के साथ साझा किया गया तथा भरोसा दिलाया गया कि भारतीय सशस्त्र बल हर समय आपके साथ है और भारतीय सेना अपने लोकाचार हर काम देश के नाम के अनुसार कार्य करती रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in