approval-for-proposal-to-include-ncc-in-elective-course
approval-for-proposal-to-include-ncc-in-elective-course

एनसीसी को इलेक्टिव कोर्स में शामिल करने के प्रस्ताव को मिली मंजूरी

जयपुर, 06 मई (हि.स.)। एनसीसी को विश्वविद्यालय में जनरल इलेक्टिव कोर्स के रूप में शामिल किए जाने के प्रस्ताव को राष्ट्रीय कैडेट कोर निदेशालय ने स्वीकृति दे दी है। राजस्थान के उप महानिदेशक एयर कमोडोर एलके जैन ने बताया कि यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) एवं एआईसीटीई (अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद) ने एनसीसी के इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। जैन ने बताया कि इसको विश्वविद्यालय में जल्द ही लागू कर दिया जाएगा। इसके अंतर्गत स्टूडेंटस बी और सी प्रमाण पत्र के अतिरिक्त इलेक्टिव विषय पढऩे पर डिग्री के समय इसके लिए अलग से बोनस अंक का फायदा ले सकेंगे। यूजीसी और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) को वैकल्पिक पाठ्यक्रम के रूप में शामिल करने के लिए सभी शैक्षणिक संस्थानों से विचार विमर्श किया था। यह प्रस्ताव शिक्षा मंत्रालय की ओर से प्रस्तावित है और यह यूजीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस विषय के पाठ्यक्रम को 6 सेमेस्टर और 24 क्रेडिट प्वाइंट में विभाजित किया गया है, जो नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप है। एयर कमोडोर जैन ने बताया कि राजस्थान विश्वविद्यालय में भी विषय लागू करने के लिए राजस्थान निदेशालय प्रयासरत है। इस संबंध में कुलपति से मुलाकात की जाएगी। इस विस्तार का कई शैक्षणिक संस्थान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एनसीसी को वैकल्पिक विषय के रूप में शुरू करने के तरीकों पर जल्द ही कार्य किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in