apply-for-the-national-water-award-by-10-february
apply-for-the-national-water-award-by-10-february

राष्ट्रीय जल अवॉर्ड के लिए 10 फरवरी तक करें आवेदन

डूंगरपुर, 02 फरवरी (हि.स.)। जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार की ओर से जल प्रबंधन क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं, पंचायतों, विभागों को तीसरा राष्ट्रीय जल अवॉर्ड 2020-21 प्रदान करने के लिए 10 फरवरी तक आवेदन मांगे गए हैं। नेहरू युवा केंद्र डूंगरपुर के जिला युवा अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि यह अवॉर्ड विशेषकर जल भूमि दोहन, जल संरक्षण, रिसाइकिल ऑफ वाटर एवं जल प्रबंधन स्त्रोत के लिए बेहतर कार्य करने वाली संस्थाओं, विभागों, पंचायतों, मीडिया, स्कूलों, धार्मिक संस्थानों, स्वयं सेवी संस्थाएं आदि को प्रदान किया जाएगा। स्कूलों, पंचायतों, एनजीओ, युवा मंडलों एवं नगरीय निकायों की कैटेगरी में अलग अलग 1 से 2 लाख रुपयों तक का इनाम दिया जायेगा। अधिक जानकारी एवं आवेदन के लिए वेबसाइट www.mowr.gov.in और www.cgwb.gov.in in पर संपर्क किया जा सकता है। हिंदुस्थान समाचार /व्यास/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in