animal-husbandry-department-is-doing-exercise-to-protect-migrant-birds-and-poultry-business-from-bird-flu
animal-husbandry-department-is-doing-exercise-to-protect-migrant-birds-and-poultry-business-from-bird-flu

पशुपालन विभाग कर रहा प्रवासी परिन्दों व पोल्ट्री कारोबार को बर्ड फ्लू से बचाने की कवायद

जयपुर, 23 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान में बर्ड फ्लू के संक्रमण की दहशत के बीच बीते दिनों राज्य के कोटा तथा बूंदी में पांच प्रवासी परिन्दों की मौत हो जाने के बाद पशुपालन विभाग अब सभी जिलों में शीतकालीन प्रवास पर आए परिन्दों की सुरक्षा पर फोकस कर लिया है। बीते दिनों कोटा में 3 तथा बूंदी में 2 प्रवासी पक्षियों की मौत हो चुकी हैं। इन्हें मिलाकर अब तक प्रदेश के 27 जिलों में 6750 पक्षी दम तोड़ चुके हैं। राहत इस बात की है कि अब तक राज्य के 17 जिलों में ही बर्ड फ्लू के संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। इन 17 जिलों के 67 नमूनों में एवियन इन्फ्लुएंजा की पुष्टि होने के बाद पशुपालन विभाग ने संबंधित जिलों में पोल्ट्री कारोबार को संक्रमण से बचाने की पहल शुरू की है। विभाग ने प्रदेश की पोल्ट्री फार्म से 1986 सैम्पल्स क्षेत्रीय रोग निदान प्रयोगशाला (नॉर्थ जोन) जालंधर तथा प्रवासी व वन्य पक्षियों के 724 ड्रोपिंग सैम्पल्स एकत्र कर राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान भोपाल को भेजे हैं। इस बीच, राज्य के विभिन्न जिलों में शनिवार शाम तक बीते 24 घंटों में 160 पक्षियों की मौत हुई। इन्हें मिलाकर अब तक राज्य में 6450 पक्षी असमय काल के शिकार बन चुके हैं। पशुपालन विभाग के स्टेट बुलेटिन के अनुसार एवियन इन्फ्लुएंजा (बर्ड फ्लू) के संक्रमण की जद में अब तक 17 जिले राजधानी जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, पाली, सिरोही, कोटा, बारां, झालावाड़, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़़, टोंक, करौली, प्रतापगढ़, झुंझुनूं व भीलवाड़ा आ चुके हैं। भोपाल की रेफरल लैब से इन जिलों में मृत पाए गए पक्षियों के सैम्पल्स की जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू का संक्रमण माना गया हैं। पक्षियों की असामान्य मौतों का सिलसिला सर्वप्रथम राज्य के झालावाड़ जिले में प्रारंभ हुआ था। यहां कौओं की असामयिक मौतों के बाद विभिन्न जिलों में पक्षियों की मौतें होने का सिलसिला शुरू हुआ, जो अब तक जारी है। प्रदेश में 25 दिसम्बर से लेकर शनिवार तक 4528 कौएं, 375 मोर, 542 कबूतर तथा 1005 अन्य पक्षी असामयिक मृत्यु को प्राप्त हो चुके हैं। प्रदेश में शनिवार शाम तक गुजरे 24 घंटों में विभिन्न जिलों में जिन 160 पक्षियों की मौतें हुई हैं, उनमें 120 कौएं, 3 कबूतर, 15 मोर तथा 22 अन्य पक्षी शामिल हैं। भोपाल की रेफरल लैब से राज्य के 10 जिलों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी हैं। इनमें अलवर, सीकर, नागौर, भरतपुर, बीकानेर, चूरु, श्रीगंगानगर, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर जिला शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संंदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in