An assassin, a crook, entered into jail as an electrician to free his partner
An assassin, a crook, entered into jail as an electrician to free his partner

साथी को छुड़ाने के लिए इलेक्ट्रिशियन बनकर जेल में घुसे बदमाश, पुलिस के साथ मुठभेड़

जालोर, 16 जनवरी (हि. स.)। जिले की भीनमाल सब जेल परिसर में शुक्रवार देर रात अपने साथी को छुड़ाने के लिए कुछ बदमाश इलेक्ट्रिशियन बनकर पुलिस से भिड़ गए। बदमाशों ने लाइट काटकर जेल में घुसने की कोशिश की। इस दौरान एक संतरी को शक होने पर बदमाशों पर फायरिंग की गई। दोनों तरफ से फायरिंग की गई। क्रॉस फायरिंग में एक बदमाश को भी गोली लगने की सूचना मिली हैं। बताया जा रहा है कि बदमाश लाइट काटकर भीनमाल सब जेल परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें संतरी ने देख लिया। संतरी को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में संतरी ने भी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश को भी गोली लगी है। घटना स्थल पर खून पड़ा मिला है, वहीं संतरी को मामूली चोट आई है। संतरी की सजगता से जेल में बंद साथी बदमाश को आरोपित छुड़ाने में नाकामयाब रहे और मौके से फरार हो गए। जेल की गेट पर सीसीटीवी लगे हुए हैं, लेकिन अंधेरे की वजह से उसमें बदमाशों का चेहरा साफ नहीं दिखाई दे रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह, उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी, पुलिस उप-अधीक्षक शंकरलाल और थाना अधिकारी दुलीचंद गुर्जर ने घटना स्थल पहुंचकर बारीकी से मौका मुआयना किया है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in