amin-pathan-elected-for-the-fourth-time-the-chairman-of-the-dargah-committee
amin-pathan-elected-for-the-fourth-time-the-chairman-of-the-dargah-committee

अमीन पठान चौथी बार चुने गए दरगाह कमेटी के चेयरमैन

अजमेर, 15 जून(हि.स.)। महान सूफी संत हजरत ख्वाजा गरीब नवाज रह. की प्रबन्ध कमेटी, दरगाह कमेटी दरगाह ख्वाजा साहब अजमेर के वार्षिक चुनाव मंगलवार को दिल्ली में साकेत स्थित सेंट्ल वक्फ कांउसिल अल्प संख्य मंत्रालय के अवर सचिव नदीम खान की उपस्थिति में सम्पन्न हुए। दरगाह कमेटी ने एक बार फिर पूर्ण सहमति से अमीन पठान को चेयममैन पद के लिए चुना वहीं वाईस प्रेसिडेंट पद के लिए कमेटी ने मुनव्वर खान का चयन किया। दोनों ही पदाधिकारियों का सभी दरगाह कमेटी सदस्यों ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया और मुबारकबाद पेश की। इस अवसर पर दरगाह कमेटी के सदस्य फारूखे आजम, कासिम मलिक, सैयद शाहिद हुसैन रिज्वी, सैयद बाबर अशरफ, सपात खान, वसीम राहत अली और जावेद पारेख सम्मिलित रहे। बैठक में बतौर सचिव, नाजिम एवं मुख्यकार्यकारी अधिकारी अशफाक हुसैन उपस्थित हुए। पदाधिकारियों को नकवी ने दी बधाई दरगाह कमेटी के चेयरमैन और वाईस प्रेसिडेंट के चुने अमीन पठान और मुनव्वर खान को अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बधाई दी। नकवी ने उम्मीद जताई की जिस तरह अब तक दरगाह कमेटी काम करती आई है वैसे ही काम करेगी और जायरीन व दरगाह विकास के नए आयाम लिखेगी। जावेद पारेख बने दरगाह कमेटी के नए सदस्य मिस्बाहुल इस्लाम के निधन के बाद से ही दरगाह कमेटी में एक सदस्य का पद खाली हो गया था, इस सिलसिले में 14 जून 2021 को अल्पसंख्यक मंत्रालय के संयुक्त सचिव द्वारा जावेद पारेख के नाम की नोटिफिकेशन जारी किया। अपनी पहली बैठक में सम्मिलित पारेख का सभी सदस्यों ने स्वागत किया और गुलदस्ता भेंट कर मुबारकबाद पेश की। गौरतलब है कि गत कमेटी के कार्यकाल के दौरान भी पारेख दरगाह कमेटी के एक्टीव सदस्य रहे थे, इस बार भी उनके अकीदत और कार्य करने की इच्छा शक्ति को देखते हुए ख्वाजा साहब ने उन्हें एक बार फिर मौका दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in