amidst-the-uproar-the-budget-of-rs-377-crore-54-lakh-was-passed
amidst-the-uproar-the-budget-of-rs-377-crore-54-lakh-was-passed

हंगामे के बीच बीननि का 377 करोड़ 54 लाख रुपए का किया बजट पारित

बीकानेर, 8 फरवरी (हि.स.)। बीकानेर नगर निगम की बजट 2021-22 की बैठक का आयोजन सोमवार को रविंद्र रंगमंच मेें किया गया। जिसमें शहर के विकास के लिए 377 करोड़ 54 लाख रुपए का बजट हंगामे के बीच पारित किया गया। बैठक में मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने शहर के विकास के लिए 377 करोड़ 54 लाख रुपए का बजट पेश किया। कोरोना के कारण एक साल बाद हो रही बजट बैठक में कांग्रेसी पार्षदों ने जनहित के मुद्दों को लेकर मेयर का घेराव करते हुए हंगामा किया। बजट में शहर के विकास और निगम की आय के कई प्रस्ताव रखे गए लेकिन कांग्रेस पार्षदों ने बजट में आय बढ़ाने के केवल आंकड़ेे पेश करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। जिसके चलते सभा को 15 मिनट के लिए स्थगित किया गया। इस दौरान कांग्रेस पार्षदों ने माइक नहीं देने की बात को लेकर मंच पर हंगामा खड़ा कर दिया। जिसके बाद दोनों दलों के पार्षद आपस में उलझते नजर आए। बाद में मेयर ने बजट को सदन में पारित करवा लिया लेकिन कांग्रेस पार्षदों ने जनहित के मुद्दों पर बात नहीं सुनने के आरोप भी मेयर पर लगाए। मेयर ने इस बजट में शहर के कई विकास कार्यों को गिनवाया। वही कांग्रेस ने इस बजट को केवल आंकड़ों वाला बजट घोषित किया। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in