अलवर में अब सुबह 10 से शाम 6 बजे तक खुलेंगे दुकाने, सोम व मंगलवार बंद रहेगा
अलवर में अब सुबह 10 से शाम 6 बजे तक खुलेंगे दुकाने, सोम व मंगलवार बंद रहेगा

अलवर में अब सुबह 10 से शाम 6 बजे तक खुलेंगे दुकाने, सोम व मंगलवार बंद रहेगा

अलवर, 14 जुलाई (हि.स.)। जिले में कोरोना महामारी से निरंतर बढ़ रही पॉजिटिव केसों की संख्या को रोकने के लिए कोतवाली में पुलिस, प्रशासन व व्यापारी संघटनों की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शहर में सोमवार व मंगलवार को पूर्ण रूप से बाजार बंद करने के साथ बाकी दिन सुबह 10 से शाम 6 बजे तक दुकाने खोली जाएंगी। हालांकि मेडिकल, पेट्रोल पंप सहित दूध के बूथ आदि जरूरी सेवाओं को बंद से अलग रखा गया है। संयुक्त व्यापार महासंघ के जिला अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने बताया कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए सभी व्यापारियों ने एकजुट होकर प्रशासन के इस निर्णय का स्वागत किया है। यह व्यवस्था बुधवार सुबह से लागू हो जाएगी। अलवर जिला व्यापार महासंघ के जिलाध्यक्ष रमेश जुनेजा ने बताया कि जिले में रोजाना पॉजिटिव केस बढ़ रहे हैं। ऐसे में बंद करना अति आवश्यक है साथ ही आमजन को कोरोना के सभी नियमों का पालन आवश्यक रूप से करना चाहिए। बैठक में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक शिव लाल बैरवा, एडीएम सिटी उत्तम सिंह शेखावत, सहायक आईपीएस अधिकारी शैलेंद्र सिंह, सीओ सिटी नरेश शर्मा, कोतवाल अध्यात्म गौतम सहित चूड़ी मार्किट एशोसिएशन से रिंकू अरोड़ा, तिलक मार्केट एसोसिएशन से मनोहर भाटिया, हलवाई एसोसिएशन से अशोक तनेजा, ऑटोमोबाइल एसोसिएशन से केदार गुप्ता, आजाद मार्केट एसोसिएशन से महेश खंडेलवाल, रेडीमेड एसोसिएशन से राजा कोरजानी, शूज एसोसिएशन से रमेश, सब्जी मंडी एसोसिएशन से देवेंद्र छाबड़ा, ठेली पटरी एसोसिएशन से रमेश नरवानी, रमेश सैनी, अशोक गुप्ता सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहे। रोजाना ऐसे हुआ पॉजिटिव केसों की संख्या में इजाफा अलवर जिले में 1 जुलाई 48 ,2 जुलाई 26, 3 जुलाई 05, 4 जुलाई 53, 5 जुलाई 46, 6 जुलाई 91, 7 जुलाई 61, 8 जुलाई 91, 9 जुलाई 7, 10 जुलाई 126, 11 जुलाई 48 पॉजिटिव केस आए। हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in