all-students-up-to-seventh-grade-will-be-promoted-in-rajasthan-there-will-be-no-examination
all-students-up-to-seventh-grade-will-be-promoted-in-rajasthan-there-will-be-no-examination

राजस्थान में सातवीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थी होंगे प्रमोट, नहीं होगी परीक्षा

बीकानेर, 12 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान की स्कूलों में सातवीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों को प्रमोट करने के आदेश सोमवार को जारी हुए। ये आदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने जारी करते हुए कहा कि कक्षा 6 व 7 तक पंजीकृत सभी विद्यार्थियों के उसी विद्यालय में निरंतर अध्ययन की पुष्टि उपरांत स्माईल, स्माईल-2 एवं आओ घर से सीखें कार्यक्रम में किए गए आंकलन के अनुसार आगामी कक्षा हेतू 15 अप्रेल से क्रमोन्नत किए जाएंगे। इस हेतू किसी प्रकार की परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। स्वामी द्वारा जारी समस्त जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक, समस्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा व समस्त संयोजक, जिला समान परीक्षा योजना के नाम से जारी आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस सम्बन्ध में ध्यान रखा जावे कि विद्यार्थी के दोहरे नामांकन की स्थिति में अंतिम प्रवेशित विद्यालय में ही आगामी कक्षा में क्रमोन्नत किया जाए, चाहे यह प्रवेश आरटीई के प्रावधानानुरुप आयु अनुसार शपथ पत्र के आधार पर किया गया हो। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in