All necessary arrangements including cleanliness, emergency medicine, care of injured animals and birds will be on Makar Sankranti festival
All necessary arrangements including cleanliness, emergency medicine, care of injured animals and birds will be on Makar Sankranti festival

मकर संक्रान्ति पर्व पर रहेगी साफ-सफाई, आपातकालीन चिकित्सा, घायल पशु-पक्षियों की देखभाल समेत सभी आवश्‍यक व्यवस्थाएं

जयपुर, 12 जनवरी(हि.स.)। जिला प्रशासन ने गुरुवार 14 जनवरी को मकर संक्रान्ति के पर्व पर किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए आपातकालीन चिकित्सा, अग्निशमन, कानून-व्यवस्था, घायल पक्षियों के इलाज सम्बन्धी सभी माकूल व्यवस्थाओं की तैयारियां कर ली हैं। साथ ही सम्बन्धित विभागों को त्योहार पर साफ-सफाई, बिजली-पानी, यातायात की समुचित व्यवस्थाएं रखने के लिए भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा द्वारा 14 जनवरी को स्थानीय अवकाश घोषित किया जा चुका है। जिला कलक्टर नेहरा ने बताया कि त्योहार पर जयपुर नगर निगम हैरिटेज एवं ग्रेटर के आयुक्तों को सम्बन्धित निगम क्षेत्र के समस्त धार्मिक स्थलों व जलाशयों तथा आस-पास के सम्पूर्ण क्षेत्र में आवारा पशुओं पर नियंत्रण, साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही पुलिस थाना माणकचौक, कोतवाली, ब्रहमपुरी, गलता गेट, शास्त्रीनगर, आदर्शनगर, मानसरोवर, वैशालीनगर, सागांनेर व पुलिस नियंत्रण कक्ष पर एक-एक अग्निशमन वाहन आवश्यक संसाधनों, उपकरणों व स्टाफ सहित प्रातः से रात्रि तक अवस्थित कराया जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया मकर संक्राति पर्व पर कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने की माकूल व्यवस्था रखने के लिए उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, जयपुर ग्रामीण को निर्देशित किया गया है। जिला कलेक्टर ने पुलिस उपायुक्त यातायात को मकर संक्राति पर्व पर सभी मुख्य चौराहों व गलियों में भीड़-भाड़ को रोकने एवं यातायात के सुचारू सम्पादन के लिए समुचित मात्रा में यातायात पुलिसकर्मियों की नियुक्ति के निर्देश दिए हैं। नेहरा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रथम एवं द्वितीय को पुलिस थाना माणकचौक, कोतवाली, ब्रहमपुरी, गलता गेट, शास्त्रीनगर, आदर्शनगर, मानसरोवर, वैशालीनगर, सांगानेर, व पुलिस नियंत्रण कक्ष पर एक-एक चिकित्सा वाहन मय आवश्यक उपकरणों, दवाइयों, चिकित्सकों व नर्सिग स्टाफ सहित प्रातः से रात्रि तक अवस्थित कराए जाने के लिए निर्देशित किया है। जिला कलेक्टर नेहरा ने पतंगबाजी से घायल पशु, पक्षियों की चिकित्सा हेतु समस्त पशु-पक्षी चिकित्सा अधिकारियों को पाबंद कर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि सूचना प्राप्त होते ही एनजीओ, हैल्पलाइन से समन्वय रखते हुये चिकित्सा संबंधी कार्रवाई अविलम्ब की जावे एवं इस हेतु मोबाइल टीमों का भी गठन किया जाकर उन्हें भी लगाया जावे। मकर संक्राति को देखते हुए गांधीनगर रेलवे लाइन से खातीपुरा रेलवे लाइन तक पुलिस जाब्ता लगाकर निगरानी रखवाने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in