राजस्थान के अजमेर व उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं रिमझिम से मौसम खुशनुमा
राजस्थान के अजमेर व उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं रिमझिम से मौसम खुशनुमा

राजस्थान के अजमेर व उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं रिमझिम से मौसम खुशनुमा

जयपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान में गुरुवार रात विंड पैटर्न में हुए बदलाव के कारण रात के तापमान में गिरावट से गर्मी और उमस के तेवर नरम रहे। पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने के कारण दिन में पारा फिर से 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास जा पहुंचा। तय समय से पहले राजस्थान में प्रवेश कर चुके दक्षिणी-पश्चिमी मानसून ने सावन में कोई सक्रियता नहीं दिखाई। प्रदेश के पूर्वोत्तर इलाकों को छोडक़र शेष भागों में अब भी झमाझम बारिश का बेसब्री से इंतजार है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के दस से ज्यादा जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश होने का पूर्वानुमान दिया है। विभाग ने अगले सप्ताह भी पश्चिमी राजस्थान में मानसून सुस्त रहने की आशंका जताई है। शुक्रवार सुबह अजमेर और उदयपुर संभाग के कुछ इलाकों में रिमझिम बारिश हुई। राजधानी जयपुर में शुक्रवार तडक़े से बादल छाए रहे। आसमान में छाई घनघोर घटाओं के साथ सुबह शहर के कुछ इलाकों में हल्की बौछारें गिरी। बादल छाए रहने और उत्तर-पूर्वी हवा चलने पर सवेरे पारे का मिजाज नरम रहा। बीते 24 घंटे में प्रदेश के अधिकांश जिलों में दिन के तापमान में एक दो डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी दर्ज हुई। प्रदेश में बीती रात माउंट आबू में 16, चित्तौडग़ढ़ में 22.9, चूरू में 23.5, भीलवाड़ा में 23.6, बूंदी में 24.6, बाड़मेर में 24.7, कोटा में 25.3, अजमेर में 25.5, सवाई माधोपुर में 25.5, जयपुर में 25.6, डबोक में 25.8, पिलानी में 25.9, अलवर में 26.5, वनस्थली में 26.5, श्रीगंगानगर में 27.3, जैसलमेर में 27.7, जोधपुर में 29.7, बीकानेर में 30.8 तथा फलोदी में 31.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in